

Digital revolution of IMC : इंदौर में हर घर को मिलेगा डिजिटल पता, ऑन-डिमांड एप और नागरिक पोर्टल की शुरुआत जल्द!
Indore : इंदौर नगर निगम (आईएमसी) ने शहर को स्मार्ट डिजिटल सिटी बनाने की दिशा में बड़ा कदम उठाया है। महापौर पुष्यमित्र भार्गव की अध्यक्षता में मंगलवार को नगर निगम सिटी बस कार्यालय में डिजिटल योजनाओं को लेकर बैठक हुई। इसमें निगम आयुक्त शिवम वर्मा, अपर आयुक्त अभिलाषा मिश्रा और डिजिटल कंपनियों के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया
बैठक में ‘हर घर डिजिटल पता’ योजना के तहत नागरिकों को एक यूनिक डिजिटल एड्रेस देने का निर्णय लिया गया। इससे प्रॉपर्टी टैक्स, जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र, कचरा संग्रहण जैसी सेवाएं एक क्लिक पर उपलब्ध होंगी। इस योजना का पायलट प्रोजेक्ट वार्ड 82 में शुरू किया गया है, जिसे मॉडल वार्ड के रूप में विकसित किया जा रहा है। महापौर ने प्रेजेंटेशन के दौरान अधिकारियों को निर्देश दिए कि इस योजना को जल्द पूरी तरह से शहरभर में लागू किया जाए।
जल्द मिलेगा नागरिकों को अपना पोर्टल
इंदौर नगर निगम जल्द ही एकीकृत नागरिक पोर्टल लॉन्च करेगा। इसमें तीन चरणों में सुविधाएं जोड़ी जाएगी।
1. पहला चरण (3 माह) : ऑनलाइन प्रॉपर्टी टैक्स
2. दूसरा चरण : जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र
3. तीसरा चरण : शिकायत निवारण प्रणाली
ऑन डिमांड कचरा संग्रहण एप भी तैयार
स्मार्ट सिटी मिशन के तहत ‘ऑन डिमांड वेस्ट कलेक्शन एप’भी शुरू किया जाएगा। नागरिक मोबाइल से कचरा संग्रहण सेवा बुक कर सकेंगे। महापौर ने कहा कि यह पहल डिजिटल इंडिया को गति देगी और इंदौर को फिर एक बार देश की सर्वश्रेष्ठ स्मार्ट सिटी बनाएगी।