Digital Rupee: RBI एक दिसंबर को डिजिटल रुपया लांच करेगा!

पहले चरण में मुंबई, नई दिल्ली, बेंगलुरु और भुवनेश्वर जैसे शहर शामिल

879

Digital Rupee: RBI एक दिसंबर को डिजिटल रुपया लांच करेगा!

New Delhi : एक दिसंबर से भारतीय रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) डिजिटल मुद्रा ‘डिजिटल रुपया’ लांच करेगी। इस दिन खुदरा डिजिटल रुपए (E₹-R) के को औपचारिक रूप से जारी किया जाएगा। E₹-R एक डिजिटल टोकन के रूप में होगा। RBI ने जानकारी दी कि डिजिटल रुपया उसी मूल्यवर्ग में जारी किया जाएगा, जिसमें अभी कागजी मुद्रा और सिक्के जारी किए जाते हैं।
इससे पूर्व RBI ने 31 अक्टूबर को अपनी एक विज्ञप्ति में संकेत दिया था कि खुदरा डिजिटल रुपए का पायलट प्रोजेक्ट एक महीने में शुरू होगा। E रूपया पायलट प्रोजेक्ट में भाग लेने वाले ग्राहकों और व्यापारियों के क्लोज्ड यूजर ग्रुप (CUG) में चुनिंदा लोकेशन पर उपलब्ध होगा। E डिजिटल रुपया एक टोकन के रूप में लीगल टेंडर होगा।
E रुपए के पहले चरण के पायलट प्रोजेक्ट में मुंबई, नई दिल्ली, बेंगलुरु व भुवनेश्वर जैसे शहरों को शामिल किया गया है। उसके बाद के चरणों में अहमदाबाद, गंगटोक, गुवाहाटी, हैदराबाद, इंदौर, कोच्चि, लखनऊ, पटना और शिमला शहर शामिल होंगे शामिल होंगे। जैसे-जैसे प्रोजेक्ट आगे बढ़ेगा इसमें और अधिक बैंक और शहरों को शामिल किया जाएगा। केंद्रीय बैंक के रिटेल डिजिटल रूपए पर ग्राहकों को कोई ब्याज नहीं मिलेगा। डिजिटल रुपए को करेंसी नोट और सिक्कों के डिनॉमिनेशन में परिवर्तित किया जा सकेगा।
यह बैंकों के माध्यम से ही वितरित किया जाएगा। इसके उपयोगकर्ता बैंकों की और से उपलब्ध कराए एप के जरिए इसे खरीदकर अपने मोबाइल फोन में सुरक्षित कर सकेंगे। इसमें व्यक्ति से व्यक्ति और व्यक्ति व व्यापारियों के बीच लेनदेन किया जा सकेगा। इससे दुकानों पर लगे QR कोड का उपयोग करके व्यापारियों को भुगतान भी किया जा सकेगा।
रिटेल डिजिटल रुपए लॉंचिंग के पहले चरण के पायलट प्रोजेक्ट में चार बैंक शामिल होंगे। इनमें स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, आईसीआईसीआई बैंक, यस बैंक, आईडीएफसी फर्स्ट बैंक शामिल हैं। दूसरे चरण के पायलट प्रोजेक्ट में बैंक ऑफ बड़ौदा, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, एचडीएफसी बैंक व कोटक महिंद्रा बैंक शामिल रहेंगे। डिजिटल रुपए को करेंसी नोट और सिक्कों के डिनॉमिनेशन में परिवर्तित किया जा सकेगा