DIG की बेटी ने की आत्महत्या!

328
Businessman Committed Suicide : पैसा न मिलने से परेशान सोना-चांदी व्यापारी ने आत्महत्या की!

DIG की बेटी ने की आत्महत्या!

 

नागपुर: पुणे में सीआरपीएफ में DIG – IPS अधिकारी कृष्णकांत पांडे की बेटी समृद्धि ने आत्महत्या कर ली है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार समृद्धि एम्स नागपुर में डर्मेटोलॉजी विषय में फर्स्ट ईयर की छात्रा थी। कल शाम उन्होंने अपने फ्लैट में फांसी लगाकर जान दे दी।

समृद्धि नागपुर के सोन गांव स्थित मंजीरा अपार्टमेंट शिव कैलाश में रहती थी।