Digvijay Singh: टिमरनी में दिग्विजय के सामने भिड गए सरपंच और जनपद उपाध्यक्ष

446
DIGVIJAY SINGH

Digvijay Singh: टिमरनी में दिग्विजय के सामने भिड गए सरपंच और जनपद उपाध्यक्ष

भोपाल: कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं को एकजुट करने के लिए मध्य प्रदेश में दौरा कर रहे दिग्विजय सिंह के सामने ही अब कांग्रेस के नेता भिड़ने लगे हैं। ऐसा ही वाक्या गत दिनों टिमरनी के सोडलपुर में हुआ। जहां पर दिग्विजय सिंह की मौजूदगी में सरपंच और जनपद उपाध्यक्ष वापस में भिड गए। इस दौरान दोनों के बीच में जमकर तू-तू, मैं-मैं हुई। सिंह टिमरनी में पार्टी नेताओं को मंच पर बुलाकर उनसे बुलवा रहे थे। इसी दौरान छिदगांव पंचायत के सरपंच प्रताप सिंह राजपूत ने पंचायत चुनाव का जिक्र करते हुए जनपद उपाध्यक्ष अनिल वर्मा पर आरोप लगा दिए। जिसको लेकर अनिल वर्मा भड़क उठे। इस दौरान सिंह के सामने ही दोनों के बीच में जमकर बहस हुई। बताया जाता है कि दोनों में हाथापाई की नौबत भी आ गई थी, यहां मौजूद अन्य नेताओं ने दोनों को शांत करवाया। यह दृश्य देखकर दिग्विजय सिंह भी नाराज हो गए और उन्होंने दोनों को एकजुट होने की समझाइश दी।