दिग्विजय सिंह ने लिखा सीएम शिवराज को लेटर,नौरादेही वन अभ्यारण से विस्थापित हो रहे लोगों को दिया जाए 25 लाख का मुआवजा

402

दिग्विजय सिंह ने लिखा सीएम शिवराज को लेटर,नौरादेही वन अभ्यारण से विस्थापित हो रहे लोगों को दिया जाए 25 लाख का मुआवजा

भोपाल
पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखा कर मांग की है कि नौरादेही वन अभ्यारण के तहत विस्थापित हो रहे समस्त पीड़ित एवं प्रभावित परिवारों के लिए विशेष पुनर्वास नीति बनाई जाए। इस अभ्यारण में रहने वाले परिवारों को सिर्फ 15 लाख रुपए मुआवजा दिया जा रहा है। जो न्याय संगत नहीं है। इतने कम मुआवजे में इन परिवारों का सही रूप से विस्थापन नहीं हो पाएगा। उन्होंने मांग करते हुए इस पत्र में लिखा कि प्रत्येक परिवार को 25 लाख रुपए दिए जाएं। 18 साल से ज्यादा की उम्र के हर सदस्य को पृथक परिवार मानते हुए 25 लाख रुपए दिए जाएं। कृषि भूमिधारक परिवार को कलेक्टर गाईड लाइन से चार गुना ज्यादा मुआवजा दिया जाए।