
Dilapidated Bungalow : गुंडे बदमाश और नशेड़ियों की ऐशगाह बना हाउसिंग बोर्ड के चीफ इंजीनियर का जर्जर बंगला!
क्या अपराध का इंतजार कर रहें हैं आंखें मूंदें अधिकारी, क्यों नहीं गिराया जा रहा यह बंगला?
Ratlam : शहर के विक्रम नगर क्षेत्र स्थित मध्य प्रदेश हाउसिंग बोर्ड की कॉलोनी में हाउसिंग बोर्ड के चीफ इंजीनियर का पुराना बंगला लंबे समय से जिर्णशीर्ण हालत में पड़ा हैं। स्थानीय रहवासियों का कहना हैं कि यह भवन उपेक्षा की वजह से गुंडे-बदमाशों सहित सामाजिक तत्वों और नशा करने वालों का अड्डा बन चुका हैं।
हालात यह हैं कि नशे की लत से परेशान नशेड़ियों ने इस बंगले की खिड़कियां और दरवाजे को भी नहीं छोड़ा। बुधवार, 20 अगस्त 25 को इस क्षेत्र की स्थिति और गंभीर हो गई जब असामाजिक तत्वों ने बंगले में लगा अंतिम लोहे का दरवाजा तोड़ने का प्रयास किया था तभी क्षेत्र के रहवासियों ने विरोध करते हुए नशेड़ियों को भगाया था ऐसे में कॉलोनी के रहवासियों को खोफ हैं कि हमारे घरों में चोरियां नहीं हो जाए, उनकी रातों की नींद हराम हो रखी हैं।

कॉलोनी निवासी सेवानिवृत्त बैंक अधिकारी तरनी व्यास ने हाउसिंग बोर्ड के अधिकारियों से गुहार लगाई कि इस जीर्ण-शीर्ण भवन को तत्काल गिराया जाए ताकि नशेड़ियों को छुपने का ठिकाना न मिल सकें। व्यास का कहना हैं कि इस जिर्णशीर्ण भवन को गिराने से कॉलोनी एवं आस-पास के क्षेत्र में चोरी और अन्य आपराधिक वारदातें नहीं हो पाएंगी साथ ही यदि यह पुराना भवन भविष्य में अचानक ढह गया तो संभावित जनहानि और दुर्घटनाओं से भी बचाव संभव होगा।व्यास ने बताया कि आश्चर्य की बात हैं कि हाउसिंग बोर्ड जैसी शासकीय एजेंसी जो नागरिकों के आवास निर्माण की जिम्मेदारी निभाती हैं उनके अधिकारियों को अपने ही भवन के रख-रखाव का भान नहीं हैं व्यास ने उच्च अधिकारियों का इस और ध्यान आकर्षित किया हैं!

हाउसिंग बोर्ड के संबंधित अधिकारी को जब 3 मर्तबा मोबाइल लगाया तो उन्होंने मोबाइल रिसीव नहीं किया। सूत्र बताते हैं कि इस जर्जर बंगले की रिपेयरिंग में व्यय दर्शाया जाता हैं और इन्ही मंसुबो के चलते इस जर्जर बंगले को नहीं गिराया जा रहा हैं!





