Dilapidated Entrance Path : रेलवे स्टेशन स्थित जर्जर प्रवेश मार्ग से यात्रियों की आवा-जाही में हो रही दिक्कत, दुरस्त होने की बाट जोह रहे यात्री!

659

Dilapidated Entrance Path : रेलवे स्टेशन स्थित जर्जर प्रवेश मार्ग से यात्रियों की आवा-जाही में हो रही दिक्कत, दुरस्त होने की बाट जोह रहे यात्री!

झाबुआ से उत्सव सोनी की रिपोर्ट!

Jhabua : जिले के बामनिया रेल्वे स्टेशन तक पहुंच मार्ग की जर्जर अवस्था और प्लेटफार्म में प्रवेश के स्थान पर लगाए गए बेरिकेड्स के पास स्थित फर्श क्षतिग्रस्त हो जाने से रेल यात्रियों को भारी परेशानी से दो हाथ होना पड़ रहा है। रोजाना इस क्षतिग्रस्त मार्ग से बेरिकेड्स में प्रवेश एवं निकासी के दौरान कई यात्रियों को फिसलकर गिरते देखा जा सकता हैं। कई यात्रियों को यहां चोट का शिकार भी होना पड़ रहा है।

बता दें कि बामनिया रेल स्टेशन पर मुख्य सडक मार्ग से पहुंच मार्ग लम्बे समय से जर्जर अवस्था में हैं।स्टेशन से बाहर निकलने के लिए बने टीन शेड तक तो रेल्वे द्वारा सीमेंटीकरण किया हुआ हैं किन्तु उसके ठीक बाद लगाए गए लोहे के पाईप से बनाए गए बेरिकेड्स के समीप ही फर्श क्षतिग्रस्त हो रहा है, जबकि बेरिकेड्स के बाद कच्चा मार्ग है। यात्रियों को अपने गतंव्य तक रेल यात्रा करने के लिए स्टेशन में प्रवेश एवं रेल यात्रा कर स्टेशन से बाहर आने के समय बेरिकेड्स वाले भाग में क्षतिग्रस्त फर्श के कारण यात्रियों को गिरते-पड़ते देखा जा रहा है ऐसे में अक्सर यहां गंभीर चोट एवं हादसे की भी आशंका बनी हुई है।

खासकर सुबह दाहोद-भोपाल डीएमयू, उज्जैन-दाहोद मेमू एवं सांयकालीन दाहोद-उज्जैन मेमू, कोटा-वडोदरा पार्सल यात्री-गाडियों के समय यहां यात्रियों की आवा-जाही अधिकतम रहती हैं जिन्हें बेरिकेड्स के सीमित स्थान से जल्दी में निकलना पड़ता है! ऐसे समय यात्रियों का ध्यान भी स्टेशन के अन्दर प्रवेश करने और बाहर निकलने में रहता है और इसी क्षेत्र में टूटे-फूटे एवं असमतल फर्श पर फिसलने, गिरने की घटना होती रहती हैं। आरंभ में तो रेल्वे द्वारा बेरिकेडस के रूप में लोहे की एंगल कटिंग कर लगा दी थी जिससे काफी समय यात्रियों को आवा-जाही में परेशानी उठानी पड़ी थी बाद में यहां लोहे के पाइप लगाए गए किन्तु इस क्षेत्र के असमतल और उबड़-खाबड़ फर्श को दुरूस्त नहीं किया गया जो आज भी यात्रियों के लिए समस्या बना हुआ है।

WhatsApp Image 2025 04 30 at 18.11.41

स्टेशन के प्रवेश द्वार के टीन शेड़ के बाद लगे बेरिकेड्स और मुख्य सड़क के बीच कच्चे मार्ग भी दोपहिया, चारपहिया वाहन एवं यात्री बसे खड़ी हो जाती हैं जिससे रेल से उतरकर बाहर आने एवं ट्रेन से यात्रा करने के लिए स्टेशन के अन्दर प्रवेश करने वाले यात्रियों को कई बार मशक्कत करना पड़ती है।

बामनिया रेलवे स्टेशन पर पेटलावद, थांदला तहसील के लोगों के साथ ही समीप के राजस्थान क्षेत्र से भी रेल सुविधा का लाभ लोगों द्वारा बड़ी संख्या में लिया जाता हैं किन्तु प्रवेश पर ही यात्रियों को परेशानी उठाना पड़ती है, शीघ्र इसे दुरुस्त किया जाना चाहिए!
अजय सिंह सिसोदिया, सामाजिक कार्यकर्त्ता!

क्या कहते हैं अधिकारी!

आपने अवगत करवाया है, फर्श और मार्ग को दुरूस्त करवाकर यात्रियों को जल्द ही सुगमता प्रदान की जाएगी।
आईओडबल्यू प्रभारी, मेघनगर!