Dilapidated Houses Should be Rebuilt Soon : नेहरू नगर और LIG के मकानों के पुनर्निर्माण को लेकर हाउसिंग बोर्ड के अफसरों को फटकार!

365

Dilapidated Houses Should be Rebuilt Soon : नेहरू नगर और LIG के मकानों के पुनर्निर्माण को लेकर हाउसिंग बोर्ड के अफसरों को फटकार!

समय सीमा में जर्जर मकानों का निर्माण हो और प्रभावित लोगों को उतने समय का किराया दिया जाए!

Indore : शहर के विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-5 के विधायक महेंद्र हार्डिया ने आज नेहरू नगर और एलआईजी के जर्जर मकानों को लेकर हाउसिंग बोर्ड के अधिकारियों की मीटिंग ली और जमकर फटकार लगाई। उन्होंने कहा कि
इन दोनों क्षेत्रों के जर्जर हो चुके मकानों के पुनर्निर्माण को लेकर अभी तक कोई पहल नहीं की गई है। जबकि, इस संबंध में लंबे समय से कोशिश की जा रही है।

विधायक महेंद्र हार्डिया ने कहा कि दुर्भाग्य से जर्जर मकानों को लेकर कोई हादसा होता है, कोई जनहानि होती है तो उसकी पूरी जिम्मेदारी हाउसिंग बोर्ड के अधिकारियों की होगी। मीटिंग के दौरान इस परियोजना के आर्किटेक्ट को भी बुलाकर निर्देशित किया गया कि शीघ्र ही प्लानिंग करके और मेरे द्वारा मेरे क्षेत्र की जनता के हित में लिए गए निर्णय के आधार पर निर्माण कार्य कराया जाए।

अधिकारियों को यह भी निर्देशित किया गया, कि जितने समय में भवनों का निर्माण होगा, उतने समय का किराया भी प्रभावित परिवारों को देना होगा। जो निर्माण कार्य किया जाएगा उनमें लगभग 20% के लगभग अधिक क्षेत्रफल का निर्माण करके दिया जाना है। इस बारे में निर्देशित किया गया।

यह भी कहा गया कि इस प्रोजेक्ट के संबंध में मुख्य मंत्री को भी निवेदन किया जाएगा उनकी जानकारी में भी लाया जाएगा कि लोगों की रहवासियों की जान की जोखिम का प्रश्न है। अतः प्रोजेक्ट को शीघ्र ही लिया जाए मीटिंग के दौरान में नगर पालिका निगम के परिषद सदस्य नंदू पहाड़िया एवं अन्य पदाधिकारी की मौजूद थे अधिकारियों में उपायुक्त प्रबोध पराते एवं कार्यपालन यंत्री आनंद जैन उपस्थित रहे। उन्हें कहा गया है कि हमारे द्वारा ली गई मीटिंग की सूचना से मुख्यालय में कमिश्नर को भी अवगत कराया जाए, ताकि कार्य शीघ्र प्रारंभ हो।