Dindi Yatra : नारायण बाग से निकली आषाढ़ी एकादशी की भव्य दिंडी यात्रा, भक्ति, संस्कृति और एकता का उत्सव!

नारायण बाग से प्रारंभ होकर मल्हारी मार्तंड मंदिर तिलक पथ पर यात्रा का समापन!

336

Dindi Yatra : नारायण बाग से निकली आषाढ़ी एकादशी की भव्य दिंडी यात्रा, भक्ति, संस्कृति और एकता का उत्सव!

Indore : आषाढ़ी एकादशी के पावन अवसर पर नारायण बाग दत्त मंदिर से भव्य दिंडी यात्रा का आयोजन हुआ, जो शहर की भक्ति परंपरा और वारकरी संस्कृति का जीवंत प्रतीक बनी। यह यात्रा नारायण बाग से प्रारंभ होकर पंत वैद्य कॉलोनी, जति कॉलोनी और रामबाग होते हुए मल्हारी मार्तंड मंदिर, तिलक पथ पर समापन तक भाव-विभोर वातावरण में सम्पन्न हुई।

वारकरी संप्रदाय की परंपरा के अनुसार, दिंडी यात्रा में सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भगवा ध्वज, मृदंग, झांझ और टाल के साथ ‘जय जय रामकृष्ण हरी’ और संत तुकाराम-मुक्ताबाई के अभंगों का गान करते हुए भाग लिया। यात्रा में संतों की उपस्थिति ने माहौल को अलौकिक बना दिया।

इस अवसर पर क्षेत्रीय सनातनी विधायक गोलू शुक्ला, पार्टी के पदाधिकारी, विभिन्न सामाजिक व धार्मिक संस्थाओं के प्रतिनिधि, भजन मंडलों के सदस्य, महिला मंडल, युवा कार्यकर्ता एवं सैकड़ों श्रद्धालुओं ने सहभागिता की। दिंडी यात्रा को व्यवस्थित और भव्य बनाने में क्षेत्रीय पार्षद सुरेश टाकलकर और झोन अध्यक्ष पार्षद गजानन गावडे का भी सक्रिय सहयोग रहा।

WhatsApp Image 2025 07 07 at 11.19.23 AM

दिंडी का समापन मल्हारी मार्तंड मंदिर पर आरती व प्रसाद वितरण के साथ संपन्न हुआ। पार्षद सुरेश टाकलकर ने बताया कि यह दिंडी यात्रा केवल एक धार्मिक आयोजन नहीं, अपितु समाज की आध्यात्मिक एकता, लोक संस्कृति और संत परंपरा का सजीव उत्सव बनकर उभरी।