Dinesh Karthik IPL 2022: दिनेश कार्तिक बने ‘सुपर स्ट्राइकर आफ द सीजन’, इनाम में मिली कार

898
'सुपर स्ट्राइकर आफ द सीजन'

आरसीबी के प्लेयर दिनेश कार्तिक को सुपर स्ट्राइकर ऑफ द सीजन अवार्ड से नवाजा गया है, जहां दिनेश कार्तिक को ईनाम के तौर पर टाटा पंच कार मिली है।

आइपीएल 2022 में कार्तिक ने 183.33 की स्ट्राइक रेट से बनाए रन

दिनेश कार्तिक ने आरसीबी की तरफ से इस सीजन में 16 मैचों की 16 पारियों में 55.00 की औसत और 183.33 की स्ट्राइक रेट से 330 रन बनाए। वो 16 पारियों में 10 बार नाट आउट रहे और एक अर्धशतक लगाया। उनकी बेस्ट पारी इस सीजन की नाबाद 66 रन रही।

1659524 omn

भारतीय क्रिकेट टीम के सीनियर विकेटकीपर-बल्लेबाज दिनेश कार्तिक आइपीएल 2022 में आरसीबी टीम का हिस्सा बने। इस सीजन में आरसीबी के साथ जुड़ने के बाद दिनेश कार्तिक एक बिल्कुल अलग अंदाज में नजर आए और विकेट के आगे यानी बल्लेबाजी में जमकर अपना जौहर दिखाया।

दिनेश कार्तिक ने इस सीजन में आरसीबी के लिए फिनिशर की भूमिका बेहतरीन तरीके से निभाई और उन्हें जितना भी मौका मिला उसमें उन्होंने दमदार बल्लेबाजी की। उनके इस प्रदर्शन की वजह से ही उन्हें आइपीएल 2022 में बेस्ट स्ट्राइकर आफ द सीजन चुना गया साथ ही उन्हें इनाम के तौर पर कार मिली।

ज्यादातर मैचों में कार्तिक बड़ी पारियां इस वजह से नहीं खेल पाए, क्योंकि वो निचले क्रम पर बल्लेबाजी के लिए आते थे, जहां ज्यादा मौके नहीं मिलते, लेकिन उन्होंने हमेशा ही छोटी, तेज और अहम पारियां खेलीं। हालांकि, इस सीजन में आरसीबी प्लेआफ तक पहुंची थी, लेकिन क्वालीफायर 2 में उसे राजस्थान से हार मिली और ये टीम फाइनल में नहीं पहुंच पाई।

आइपीएल में इन खिलाड़ियों को मिला ईनाम

आरेंज कैप- जोस बटलर- 10 लाख

पर्पल कैप- युजवेंद्रा चहल- 10 लाख

इमर्जिंग प्लेयर आफ द ईयर- उमरान मलिक- 10 लाख

सुपर स्ट्राइकर आफ द सीजन- दिनेश कार्तिक- इनाम में मिली कार

सबसे ज्यादा चौके- जोस बटलर- 10 लाख

सबसे ज्यादा छक्के- जोस बटलर- 10 लाख

पावर प्लेयर आफ द सीजन- जोस बटलर- 10 लाख

मोस्ट वैल्युएबल प्लेयर आफ द ईयर- जोस बटलर- 10 लाख

फास्टेस्ट डिलीवरी आफ द सीजन- लाकी फर्ग्यूसन- 10 लाख

गेम चेंजर आफ द सीजन- जोस बटलर- 10 लाख

कैच आफ द सीजन- इविन लुईस- 10 लाख