Direct Flight From Indore : बैंकॉक, शारजाह के लिए इंदौर से सीधी फ्लाइट इसी साल!
Indore : देवी अहिल्याबाई इंटरनेशनल एयरपोर्ट से जल्द ही बैंकॉक के लिए सीधी उड़ान शुरू होने वाली है। इंडिगो के साथ थाई स्माइल एयरलाइंस ने इंदौर-बैंकॉक के बीच सीधी उड़ान में रुचि दिखाई है। साल के अंत तक इंदौर टू बैंकॉक की उड़ान शुरू होने की उम्मीद है। दोनों एयरलाइंस ने यात्रियों को लेकर फीडबैक लेना शुरू कर दिया है। इसके अलावा शारजाह के लिए भी सीधी उड़ान शुरू होने की चर्चा है।
इंदौर और आसपास के शहरों से हजारों पर्यटक हर साल थाईलैंड जाते हैं। बैंकॉक जाने के लिए अभी दिल्ली, मुंबई व अन्य बड़े शहरों से ही उड़ान है। इससे इंदौर से बैंकॉक जाने वाले यात्रियों समय और पैसे दोनों लगते हैं। इंदौर से बैंकॉक जाने वाले पर्यटकों के आंकड़े को देखते हुए इंडिगो ने सीधी उड़ान की संभावना तलाशना शुरू कर दिया । एयरलाइंस ने इंदौर सहित प्रदेशभर के ट्रैवल एजेंट्स से चर्चा की है। ट्रैवल एजेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया व ट्रैवल एजेंट एसोसिएशन ऑफ इंडिया लंबे समय से थाईलैंड और सिंगापुर के लिए सीधी उड़ान की मांग कर रही है। इंडिगो के साथ बैंकॉक की हवाई सेवा ‘थाई स्माइल’ भी इंदौर के लिए फ्लाइट शुरू करने पर विचार कर रही है। थाई स्माइल वहां की लो कॉस्ट एयरलाइंस है।
ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट भी महत्वपूर्ण
एयर कनेक्टिविटी की ग्रोथ में हाल ही में इंदौर में हुई ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (जीआईएस) की भूमिका भी महत्वपूर्ण मानी जा रही है। समिट में थाईलैंड, मॉरीशस, फ्रांस सहित कई देशों के काउंसलर ने इंदौर और प्रदेश में निवेश की संभावना जताई थी। थाईलैंड की फ्लाइट शुरू होने से दोनों देशों के बीच पर्यटन में इजाफा होगा।
इसलिए महत्वपूर्ण है सिंगापुर
ट्रैवल एजेंट एसोसिएशन ऑफ इंडिया (एमपी-सीजी) के अध्यक्ष हेमेंद्र सिंह जादौन का कहना है, बैंकॉक की सीधी उड़ान से अंतरराष्ट्रीय पर्यटन बढ़ेगा। साथ ही सिंगापुर की सीधी उड़ान इंदौर के पर्यटकों के लिए ज्यादा फायदेमंद होगी। अभी चल रही दुबई फ्लाइट से कनाडा व यूएस का कनेक्शन मिल गया है। सिंगापुर फ्लाइट मिलने पर ईस्टर्न वर्ल्ड जैसे हांगकांग, न्यूजीलैंड, चाइना, कोरिया, जापान, ऑस्ट्रेलिया, थाईलैंड आदि देशों में आना-जाना सुलभ होगा।
शारजाह फ्लाइट भी जल्द
अभी इंदौर से सिर्फ दुबई के लिए सीधी उड़ान है। जुलाई 2019 से शुरू हुई एयर इंडिया की ये फ्लाइट पहले सप्ताह में 3 दिन संचालित होती थी। अभी सोमवार को इंदौर से दुबई, शनिवार को दुबई से इंदौर के बीच चल रही है। बीते दिनों एयर इंडिया एक्सप्रेस के अधिकारियों ने शारजाह के लिए सीधी उड़ान शुरू करने के लिए स्थानीय एजेंट्स व एयरपोर्ट अधिकारियों से चर्चा की है। उम्मीद है कि इस साल बैंकॉक के साथ शारजाह के लिए भी सीधी उड़ान शुरू हो जाएगी।