Direct Flight to Jammu : वैष्णो देवी जाने वालों के लिए इंदौर से सीधी सुविधा

जम्मू के लिए सप्ताह में चार दिन चलने वाली Flight 28 मार्च से शुरू होगी

1044

Indore : वैष्णो देवी जाने वाले लोगों के लिए ये अच्छी खबर है कि अब इंदौर से जम्मू के लिए सीधी उड़ान मिल सकेगी। देवी अहिल्याबाई होलकर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट (Devi Ahilyabai Holkar International Airport) से जम्मू के लिए सीधी उड़ान शुरू हो रही है जो सप्ताह में चार दिन रहेगी। 28 मार्च से उड़ान शुरू हो सकती है।

जानकारी के मुताबिक अब तक इंदौर से जम्मू के लिए सीधी उड़ान नहीं थी। वैष्णो देवी जाने वाले यात्रियों को दिल्ली जाना पड़ता था। इसके बाद वहां से जम्मू की फ्लाइट मिलती थी। इंदौर से जम्मू के लिए सिर्फ ट्रेन का विकल्प (Indore to Jammu only Train Option) था। कनेक्टिंग फ्लाइट के इंतजार में भी समय बर्बाद होता था और टिकट मिलने में भी दिक्कत आती थी।

इंदौर से जम्मू के लिए सीधी उड़ान की मांग लंबे समय से की जा रही थी, अब जाकर यह मांग मंजूर हुई है। ट्रैवल एजेंट एसोसिएशन ऑफ इंडिया (Travel Agent Association of India) के अध्यक्ष हेमेंद्र सिंह जादौन के अनुसार इंडिगो एयरलाइंस इंदौर से जम्मू के लिए सीधी उड़ान शुरू कर रही है। 28 मार्च से यह उड़ान शुरू होगी (This Flight will Start from March 28) जो सप्ताह में चार दिन चलेगी। इंदौर से सुबह 10.10 पर रवाना होकर दोपहर 12.10 पर जम्मू पहुंचेगी। वापसी में यह उड़ान 12.40 पर वहां से निकल कर दोपहर 2.45 पर इंदौर आएगी।

इसका संचालन सोमवार, बुधवार, शुक्रवार और शनिवार (It Operates on Monday, Wednesday, Friday & Saturday) को होगा। इस उड़ान के शुरू होने से वैष्णोदेवी जाने वाले यात्रियों को काफी सुविधा हो जाएगी। लंबे समय से इसकी मांग की जा रही थी। अगले माह के अंत से शुरू हो रहे समर शेड्यूल से कई अन्य शहरों की उड़ानें भी शुरू हो सकती हैं, वहीं इंदौर से बंद हो चुकी उड़ानों को भी चालू किया जाएगा।

कोरोना संक्रमण में कमी आने के बाद से अब एयरपोर्ट पर भी यात्रियों की चहल-पहल बढ़ने लगी है। जनवरी माह में जहां यात्रियों की संख्या में भारी कमी हो रही थी वहां अब इजाफा होने लगा है। यात्रियों की कमी के चलते कई फ्लाइट निरस्त हुई थी। अब जब हालात सामान्य हो रहे हैं तो उम्मीद जताई जा रही है कि आने वाले दिनों में निरस्त हुई फ्लाइट भी फिर से शुरू होगी और हवाई सफर पहले की तरह हो जाएगा।