मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (MPBSE) ने आज यानी 24 अप्रैल को कक्षा 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है. रिजल्ट की घोषणा बोर्ड ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से की है. मंडला की अनुष्का अग्रवाल ने 10वीं में टॉप किया है। अनुष्का को 495 अंक मिले हैं। कालापीपल शाजापुर के जयंत यादव ने 12वीं में टॉप किया है। मालूम हो कि इस साल इन दोनों परीक्षाओं में 17 लाख से अधिक स्टूडेंट्स ने भाग लिया था।जो भी छात्र इस परीक्षा के लिए शामिल हुए हैं, वे एमपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट mpbse.nic.in के जरिए अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. रिजल्ट चेक करने के लिए छात्रों को बस होम पेज पर जाना होगा और एमपी बोर्ड 10वीं या 12वीं रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करना होगा. इसके बाद एडमिट कार्ड पर दिए गए अपने क्रेडेंशियल, जैसे रोल नंबर और एप्लिकेशन नंबर का उपयोग करके लॉग इन करना होगा.
छात्र सीधे इस लिंक https://www.mpbse.nic.in/ के जरिए भी एमपी बोर्ड रिजल्ट 2024 चेक कर सकते हैं. साथ ही नीचे दिए गए इन स्टेप्स के माध्यम से भी रिजल्ट देख सकते हैं. एमपीबीएसई कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षाएं 5 फरवरी से 28 फरवरी, 2024 तक आयोजित की गई थी. वहीं कक्षा 12वीं की परीक्षाएं 6 फरवरी से 5 मार्च, 2024 तक आयोजित की गई थी. लगभग 16 लाख छात्रों का इन परीक्षाओं के रिजल्ट का इंतजार खत्म हो गया है.
MP Board MPBSE Result 2024 ऐसे करें चेक
MP Board की आधिकारिक वेबसाइट mpresults.nic.in पर जाएं.
‘एमपी 10 या 12 बोर्ड रिजल्ट 2024’ कक्षा के लिंक पर क्लिक करें.
छात्र का रोल नंबर और आवेदन संख्या दर्ज करें.
फिर, ‘सबमिट’ बटन पर क्लिक करें.
आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा.
रिजल्ट चेक करें और भविष्य के संदर्भ के लिए इसे सेव करें.
MP Board MPBSE Result 2024 इस Alternative Ways से करें चेक
एमपी बोर्ड कक्षा 10वीं, 12वीं के रिजल्ट चेक करने के लिए नीचे दिए गए इन आधिकारिक वेबसाइटों को देख सकते हैं.
mpbse.nic.in
mpbse.mponline.gov.in
mpresults.nic.in