Sahara India Company:के डायरेक्टर गिरफ्तार, पॉलिसी तथा अन्य स्कीमों के नाम पर सेंकड़ों लोगों से की थी करोड़ों रुपये की ठगी

875
Educational and Creative composition with the message Stop Fraud on the blackboard
Sahara India Company

Sahara India Company:के डायरेक्टर गिरफ्तार, पॉलिसी तथा अन्य स्कीमों के नाम पर सेंकड़ों लोगों से की थी करोड़ों रुपये की ठगी

भोपाल: शहर में सम्पत्ति संबंधी आपराधो पर नियंत्रण रखने तथा अपहृत मामलो मे मुखबिर तंत्र विकसित कर शत प्रतिशत बरामदगी सुनिश्चित करने एवं फरार इनामी आरोपी को गिरफ्तार करने हेतु पुलिस आयुक्त नगरीय भोपाल श्री हरिनारायणाचारी मिश्र व अतिरिक्त पुलिस आयुक्त भोपाल श्री अवधेश गोस्वामी द्वारा दिशा निर्देश दिये गये है।

उक्त तारतम्य में पुलिस उपायुक्त जोन – 02 भोपाल श्रीमती श्रद्धा तिवारी, अति. पुलिस उपायुक्त जोन-02 श्री राजेश भदौरिया सहायक पुलिस आयुक्त श्री अक्षय चौधरी मार्गदर्शन मे थाना एमपी नगर पुलिस ने अपराध क्रमांक 40/23 धारा 420, 409, 120B ipc में फरार आरोपी सहारा इन्डिया कम्पनी के डायरेक्टर करनेश अवस्थी पिता श्री राम कुमार अवस्थी उम्र 56 साल निवासी 3/66 एच सेक्टर लखनऊ उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार किया हैं।

गिरफ्तार आरोपी-सहारा इन्डिया कम्पनी का डायरेक्टर करनेश अवस्थी पिता श्री राम कुमार अवस्थी उम्र 56 साल निवासी 3/66 एच सेक्टर लखनऊ उत्तर प्रदेश!

महत्त्वपूर्ण भूमिका – वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक श्री सुधीर अरजरिया, उप निरीक्षक आर के मिश्रा एवं स्टॉफ की सराहनीय भूमिका रही है।