Director Suspended: मेडिको लीगल संस्थान भोपाल की प्रभारी संचालक डॉक्टर नीलम श्रीवास्तव निलंबित
भोपाल: राज्य शासन ने आज एक आदेश जारी कर मेडिको लीगल संस्थान भोपाल की प्रभारी संचालक डॉ नीलम श्रीवास्तव को निलंबित कर दिया है।
इस संबंध में राज्य के गृह विभाग द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि माननीय उच्च न्यायालय में दायर एक याचिका में नियम एवं प्रक्रियाओं का पालन न करने, सेवानिवृत्ति उपरांत देयताओं में से नियम विरुद्ध मनमानी वसूली करने, शासन के निर्देशों और आदेशों की अवहेलना करने तथा अनुशासनहीनता के कारण नीलम श्रीवास्तव को निलंबित किया गया है।
निलंबन अवधि में उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी।
इसी बीच शासन ने शशिकांत शुक्ला निदेशक राज्य न्यायालयिक विज्ञान प्रयोगशाला को उनके वर्तमान कार्य के साथ-साथ मेडिको लीगल संस्थान भोपाल के प्रभारी संचालक का अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा है।