व्हाट्सएप द्वारा अब इटारसी में हो रहा देह व्यापार का गंदा खेल,तत्काल इसे बंद कराएंगे,बोले विधायक

4094
Flesh Trade

व्हाट्सएप द्वारा अब इटारसी में हो रहा देह व्यापार का गंदा खेल,तत्काल इसे बंद कराएंगे,बोले विधायक

जिला ब्यूरो चीफ चंद्रकांत अग्रवाल की एक्सक्लूसिव खबर

इटारसी। महानगरों की ही तर्ज पर अब इटारसी जैसे कस्बाई शहर में भी देह व्यापार का गंदा खेल चालू हो गया है। सूत्रों के अनुसार इस कारोबार में शामिल गिरोह मोबाइल,व्हाट्सअप पर, आनलाइन खूबसूरत बालाओं की पेशकश कर दूसरे शहरों से आने वाली युवतियों को बुकिंग कर भेज रहे हैं। सामाजिक रूप से शहर में इस गंदे कारोबार की शुरूआत को अच्छे संकेत नहीं माने जा रहे हैं। देह व्यापार में लिप्त महिलाओं एवं युवतियों के झांसे में आकर कभी भी हनीट्रेप या ब्लैकमेलिंग जैसी घटनाएं सामने आ सकती हैं। सूत्रों के अनुसार पूर्व में भी जिले व शहर के कुछ सफेदपोश,दूसरे शहरों से संचालित होने वाले इस गंदे धंधे की चपेट में आ चुके हैं। जनचर्चा है कि इस गंदे धंधे की कुछ कुछ जानकारी होने के बावजूद भी पुलिस प्रशासन ने इस मामले में अब तक कोई प्रभावशाली कार्रवाई नहीं की है। इससे इटारसी आकर यह कारोबार करने वाले बाहर के दलालों का कारोबार फलफूल रहा है, वहीं शहर एवं आसपास के युवा तेजी से इस गिरोह की सेवाएं लेकर एक दुर्भाग्य पूर्ण गलत राह पर चलने लगे हैं।

WhatsApp Image 2023 01 05 at 5.02.02 PM
रहे हैं। विगत दिनों एक प्रमुख दैनिक के स्थानीय प्रमुख द्वारा किए गए
एक पूरे स्टिंग आपरेशन से तो यह पूरा गोरखधंधा ही स्पष्ट रूप से सामने आ गया है जिसके सबूत भी उक्त दैनिक के पास मौजूद है। इस संदर्भ में जिला पुलिस अधीक्षक डा. गुरकरन सिंह ने मीडिया से कहा है कि यह बहुत ही चिंता की बात है। इस मामले में हम अलग तरीके से जल्द ही कार्रवाई करेंगे और इस हेतु यहीं से अलग से टीम गठित कर कार्रवाई को अंजाम देंगे। जल्द ही धंधे में लिप्त सभी लोगों को कानून के शिकंजे में लिया जाएगा। सूत्रों के अनुसार जबलपुर-सतना से करीब छह माह पहले यहां आकर बसे एक कथित पति-पत्नी और उनके साथ दो बच्चे हैं, जो हर तीन-चार महीने में किराए के मकान बदलते रहते हैं। जुझारपुर
रोड, हाउसिंग बोर्ड, न्यास कालोनी, रिलायंस पेट्रोल पंप के पीछे,
पथरोटा, चयन कालोनी से लेकर कई जगह सेक्स रैकेट चला रहे इस
दंपती ने मकान लिए हैं। इनके मोबाइल नंबर सेव करने के बाद स्टेटस पर रोजाना दूसरे शहरों से रुपयों के लालच में देह व्यापार करने
वाली युवतियों के फोटो अपलोड किए जाते हैं। एक बार इनकी सर्विस
लेने के बाद ग्राहक का नंबर सेव कर लिया जाता है। उक्त दैनिक ने
भी ऐसे दलाल के नंबर पर वाट्सएप किया तो दलाल का तुरंत
रिप्लाई आ गया। युवती और उसके द्वारा दी जाने वाली सेवाओं पर
चेटिंग होने लगी। सूत्र तो यह तक बताते हैं कि यहां के कुछ पुलिसकर्मी भी इन लड़कियों के संपर्क में हैं। इसी वजह से बेखौफ होकर यह गिरोह धड़ल्ले से देह व्यापार की गंदगी शहर में फैला रहा है। इस कारोबार की वजह से युवा संक्रामक बीमारियों का शिकार भी हो सकते हैं। इटारसी व जिले के कुछ तथाकथित स्वयंभू पत्रकार भी इस गिरोह के चंगुल में आ
चुके हैं।

WhatsApp Image 2023 01 05 at 5.02.01 PM

कभी रुपए के नाम पर और कभी खुश करने के नाम पर इन
पत्रकारों के मोबाइल नंबर ट्रेस हो जाएंगे जब भी साइबर जांच होगी। यह देह व्यापार इटारसी के लिए एक कलंक से ज्यादा कुछ नहीं है। सब्जी मंडी के दुकानों के करोड़ों के भ्रष्टाचार की तरह ही इस मामले की जानकारी भी शहर के कई लोगों को है लेकिन बोलने की हिम्मत किसी की नहीं हो पाती है। पति-पत्नी के रूप
में रहकर इस तरह का घिनौना कृत्य करने वाले दंपत्ति को विगत 6 माह से क्यों इस अवैध कार्य के लिए खुला छोड़ दिया गया है, यह भी चिंता का विषय है। इटारसी अभी तक इस तरह के रैकेट के अवैध कार्य से काफी हद तक दूर था। पर अब इस गंदे धंधे की काली छाया कहीं इस शहर को बर्बाद ना कर दे यह देखना और समझना पुलिस प्रशासन के साथ-साथ जागरूक आम नागरिकों का भी दायित्व है। यदि पुलिस इस पूरे नेटवर्क की तस्दीक करे तो कई चौंकाने वाले खुलासे हो सकते हैं। बताया जाता है कि अभी तक महानगरों में देह व्यापार का यह आनलाइन कारोबार एस्कार्ट सर्विस के नाम पर संचालित होता आया है।

WhatsApp Image 2023 01 05 at 5.02.00 PM

इस गिरोह ने कुछ माह पूर्व ही इटारसी को अपना केन्द्र बनाया है और तेजी से यहां इनके मो. नंबर युवाओं में लोकप्रिय हो रहे हैं। युवा पीढ़ी भी खूबसूरत बालाओं की तस्वीरें देख ललचा जाते हैं और बिना सोचे लड़कियों को बुकिंग पर ले रहे हैं। उक्त दैनिक ने इस कारोबार का
भांडाफोड़ करने के लिए सीधे इसके दलाल से संपर्क साधा जो पत्रकार की
बातों में आने के बाद सीधे युवतियों के फोटो शेयर करने लगा। गिरोह के शहर में आनलाइन सैक्स रैकेट के इस कारोबार में शहर के युवा तेजी से इस गिरोह का शिकार हो रहे हैं। सूत्रों के अनुसार कई विवाहित, संभ्रांत परिवारों के युवा एवं कुछ धन्ना सेठ भी इन लड़कियों का उपभोग कर
रहे हैं। ऐसे में कभी भी हनीट्रेप या ब्लेकमैलिंग जैसी वारदात सामने
आ सकती है। सूत्रों के अनुसार जिले व शहर में संचालित कुछ होटलों,
आदि के कमरे तक दो चार घंटे के लिए युगल जोड़ों को बिना आई डी वैरीफिकेशन के मुहैया कराए जा रहे हैं। सूत्रों के अनुसार पिछले दिनों पथरोटा में एक मकान में पकड़ी गईं लड़कियों के तार भी इसी गिरोह से जुड़े थे,लेकिन जांच करने की बजाए पुलिस ने मामले की अनदेखी कर दी। उक्त दैनिक द्वारा किए गए स्टिंग आपरेशन की चेटिंग के प्रमुख अंश,इस प्रकार रहे
रिपोर्टर: मेरा नाम —-है, मुझे सर्विस चाहिए।
दलाल: मोबाइल नंबर 768–650– वाट्सऐप नंबर पर हाय लिखकर भेजिए।
रिपोर्टर: ओके
(हमारे द्वारा हाय लिखने से पूर्व ही स्वयं हाय लिखकर अनेक
लड़कियों के फोटो वाट्सऐप कर दिए गए)
रिपोर्टर: कहां मिलना पड़ेगा, क्या व्यवस्था है, और रेट क्या है,?
दलाल: मैं पता बता देता हूं, वहां आ जाना। पूरी व्यवस्था है अथवा आप
अपने दुपहिया या चार पहिया वाहन से ले जा सकते हैं। अभी आपको
जो फोटो भेजे हैं, यह सभी एक हजार से पंद्रह सौ वाले हैं।
रिपोर्टर: मैं इन्हें स्वयं के वाहन से ले जाना चाहता हूं, कहां डिलेवरी मिलेगी?
दलाल: बस स्टैंड पर।
रिपोर्टर: नहीं-नहीं वहां तो बहुत भीड़ होती है और पुलिस थाना भी नजदीक है।
दलाल: आप चिंता बिल्कुल न करें, हमारी पूरी सेटिंग है। कोई कुछ नहीं बोलेगा।
रिपोर्टर: यहां नहीं, मुझे कहीं ओर डिलेवरी दीजिए।
दलाल: ठीक है आप बता दीजिए, कहां डिलेवरी देनी है।
रिपोर्टर: फोर लेन पर अथवा पथरोटा के आसपास। पर कितना समय
लगेगा यह भी बताएं?
दलाल: ठीक है, आपको जब लगे मुझे दस मिनट पूर्व फोन कर देना।
मैं आपके बताए स्थान पर छोड़ दूंगा, वापसी में आप उन्हें अपनी
सहूलियत के हिसाब से कहीं भी छोड़ देना, वह वहां से खुद वापस आ
जाएगी।
रिपोर्टर: इसके अलावा और कोई है क्या, बढिय़ा मॉडल?
दलाल: दो दिन बाद मिलेगा, परंतु उसका रेट तीन हजार से सात हजार
तक है। बिल्कुल फिल्मी हीरोइन के समान।
रिपोर्टर: ठीक है, थोड़ी देर से बताता हूं।
दलाल: ओकेयह थे स्टिंग आपरेशन में हुई व्हाट्स एप चाट के कुछ अंश। मुझे आज ही इस संबंध में जानकारी मिली है। मैने तत्काल एस डी एम महोदय से इस संबंध में चर्चा की । अब कल ही मैं प्रभारी मंत्री,कलेक्टर, एस. पी. से भी इस संबंध में चर्चा करूंगा। इस गंदे धंधे को तत्काल बंद कराया जायेगा व आरोपियों को भी जल्द गिरफ्तार करने के हर संभव प्रयास,पुलिस प्रशासन से करने को कहेंगे — डा. सीतासरन शर्मा,विधायक,नर्मदापुरम – इटारसी।