

Dirty Shooting Coach : मोहसिन खान पर 7वीं FIR में युवती पर तांत्रिक क्रिया कराने और लाखों रुपए ठगने का आरोप लगा!
Indore : शूटिंग कोच मोहसिन खान के खिलाफ पुलिस में 7वीं एफआईआर दर्ज हुई। नौकरी की उम्मीद लेकर आई युवती ने उसके साथ ठगी की शिकायत दर्ज कराई है। उसने बताया कि कैसे स्टाफ के रूप में काम करने के बहाने उससे लाखों की ठगी की गई। तांत्रिक क्रिया के बहाने शोषण की कोशिश की थी।
शहर के पश्चिमी इलाके के अन्नपूर्णा थाना क्षेत्र में मोहसिन खान के रोज नए आपराधिक कारनामे सामने आ रहे हैं। शुक्रवार के दिन आरोपी खिलाफ एक नया मामला दर्ज किया गया। एफआईआर में एक महिला ने मोहसिन पर धोखाधड़ी, यौन शोषण की कोशिश, तांत्रिक क्रिया और मानसिक प्रताड़ना के आरोप लगाए। यह इस आरोपी के खिलाफ दर्ज की गई 7वीं एफआईआर है।
पीड़ित युवती ने पुलिस को बताया कि उसे एक टेली कॉलिंग कंपनी से सूचना मिली थी, कि ‘ड्रीम ओलंपिक शूटिंग एकेडमी’ में महिला स्टाफ की जरूरत है। जब वह सिल्वर ऑक्स कॉलोनी स्थित इस एकेडमी में पहुंची, तो उसकी मुलाकात कोच मोहसिन खान से हुई। शुरुआत में उसने करियर संवारने का भरोसा दिलाया। युवती ने बताया कि मोहसिन ने मेरी खुद की शूटिंग रेंज खोलने के सपने दिखाए। उसने मार्च 2021 को 5 लाख रुपए नकद और 7 मार्च को साढ़े 3 लाख नकद मुझसे ले लिए। इसके अलावा भी रुपए लेता रहा।
उसने फिर रुपए लेकर अपने क्रेडिट कार्ड का 2 लाख 50 हजार का बिल भरा। इतना ही नहीं, एकेडमी के दो कर्मचारियों की 8 माह की पगार भी मुझसे दिलवाई। मुझे कहा तुम्हारी शूटिंग रेंज खोलने के लिए लाइसेंस बन गया है। बंदूकें ऑर्डर कर दी हैं। रेंज में लगने वाले उपकरण के लिए जगह किराए पर लेने के लिए बड़ी रकम चाहिए।
शिकायतकर्ता के अनुसार, मोहसिन ने उसे साधना जोहरी नाम की एक कथित ‘जिन्न तांत्रिक’ से मिलवाया और हवा बंगला के एक फार्महाउस पर ले गया। वहां उसे दुल्हन की तरह सजाकर ‘नोटों की बारिश’ के सपने दिखाए।
जब पैसे वापस मांगे तो धमकाया
जब इस महिला को सच्चाई का एहसास हुआ और उसने पैसे लौटाने की मांग करने गई। तब आरोपी ने धमकी दी कि उसने तांत्रिक क्रिया में 20 लाख खर्च किए हैं। अब वह उससे 13 लाख और वसूलेगा। आरोपी मोहसिन ने एक अन्य व्यक्ति फैजान खान के जरिए महिला से फिर संपर्क साधने की कोशिश की, जिससे उसका भरोसा फिर से जीता जा सके।
पुलिस के अनुसार, मोहसिन खान के खिलाफ पूर्व में नाबालिग से छेड़छाड़, यौन शोषण, सामूहिक दुष्कर्म और धोखाधड़ी जैसे गंभीर आरोपों में 6 एफआईआर दर्ज हैं।