Disabled & Elderly Voters : 4666 दिव्यांग और बुजुर्ग मतदाता घर से वोट डालेंगे!

इंदौर जिले में इनकी मतदान की प्रक्रिया 6 से 9 नवम्बर तक होगी!

537

Disabled & Elderly Voters : 4666 दिव्यांग और बुजुर्ग मतदाता घर से वोट डालेंगे!

Indore : भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश अनुसार जिले में 80 साल से अधिक आयु के बुजुर्गों और दिव्यांग मतदाताओं को घर बैठे मतदान की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। जिले में 4666 दिव्यांग एवं बुजुर्ग मतदाताओं द्वारा घर से मतदान करने का विकल्प चुना गया है। मतदान प्रकिया की गोपनीयता एवं सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए मतदान प्रकिया की विडियो रिकार्डिंग की जाएगी। जिले में 80 साल से अधिक आयु एवं दिव्यांगों के मतदान की प्रक्रिया 6 से 9 नवम्बर तक होगी।

मतदान दलों को मतदान सामग्री का वितरण 6 नवम्बर को प्रातः 6 बजे से अटल बिहारी वाजपेई कॉलेज (आर्टस एंड कॉमर्स कॉलेज) से किया जाएगा और मतदान दल के लौटने के बाद बैलेट पेपर प्रशासनिक संकुल भवन के जिला कोषालय कार्यालय में जमा होगा। अभ्यर्थियों को पोस्टल बैलेट के जमा होने तथा प्राप्त करने की जानकारी रिटर्निंग अधिकारी द्वारा दी जाएगी।

अभ्यर्थी चाहे तो अपना प्रतिनिधि (जिसमे बीएलए भी शामिल हैं) इस प्रकिया को देखने के लिए नियुक्त कर सकते हैं। इसकी सूचना अभ्यर्थी रिटर्निंग अधिकारी को देना होगी। मतदाताओं को बीएलओ के माध्यम से मतदान के दिनांक एवं समय की सूचना पृथक से दी जाएगी। राजनीतिक दलों के अधिकृत व्यक्ति उपस्थित रह सकेंगे।

चुनाव कार्य में लगे हुए अधिकारियों /कमचारियों की संख्या जिले में लगभग 20 हजार है, जिसमें पुलिस बल मतदान कार्य में लगे अधिकारी, कर्मचारी होमगार्ड, ड्राईवर, कंडेक्टर आदि जिनकी ड्यूटी चुनाव कार्य में लगी हुई है उक्त कर्मचारी (पुलिस को छोड़कर) होल्कर साईस कॉलेज, इंदौर फेसिलिटेशन सेंटर पर प्रशिक्षण के दौरान 8 से 11 नवम्बर तक मतदान कर सकेंगे।

पुलिस अधिकारी और कर्मचारी 9 से 11 नवम्बर तक समय प्रातः 9 से 12 बजे तक मतदान फेसिलिटेशन सेंटर में कर सकेंगे। ऐसे कर्मचारी जिनकी निर्वाचन ड्यूटी इंदौर से भिन्न जिलों में लगी है, परंतु वे वोटर इंदौर जिले के है, वे भी 9 से 11 नवम्बर के बीच उक्त फेसिलिटेशन सेंटर में वोट डाल सकेंगे।