बसों में दिव्यांगों को लगेगा आधा किराया

120

बसों में दिव्यांगों को लगेगा आधा किराया

भोपाल:दिव्यांगों के लिए एक अच्छी खबर है। अब ट्रेनों की तरह बसों में आधा किराया देकर प्रदेश में कहीं भी आ-जा सकेंगे। सफर के दौरान किराए में 50 प्रतिशत छूट पाने के लिए दिव्यांगों को सक्षम अधिकारी द्वारा जारी विकलांगता प्रमाण पत्र बस कंडक्टर को दिखाना होगा। नए नियम से भोपाल से दूसरे स्थानों पर का सफर करने वालों को 50 रुपए से लेकर 300 रुपए तक की बचत होगी। दरअसल शासन ने दिव्यांगों को बस किराए में 50 प्रतिशत तक छूट देने संबंधी नोटिफिकेशन (अधिसूचना) जारी कर दिया है, जिसे परिवहन विभाग ने लागू भी कर दिया है।

 

50 फीसदी छूट देने पर ही जारी होगा परमिट, सीट भी होगी रिजर्व

क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय के अनुसार बसों को परमिट तभी जारी किया जाएगा, जब वे दिव्यांगों को किराए में 50 फीसदी की छूट देंगे। साथ ही बसों में इनके लिए अलग से सीटें भी रिजर्व रखनी होगी, ये नियम बसों को नए परमिट जारी करने की पहली शर्त होगी, न मानने पर बसों को परमिट देने पर रोक लगा दी जाएगी।

 

शहर से इन मार्गों पर बसों का संचालन

शहर के बस स्टैंडों से सागर, इंदौर, गुना, जबलपुर, होशंगाबाद, पचमढ़ी, बैतूल, छतरपुर व नागपुर आदि मार्गों पर करीब 600 बसों का संचालन हो रहा है। इनमें सीट, स्लीपर और एसी बसें संचालित हो रही हैं। कुछ लग्जरी बसों का किराया तो ट्रेन की एसी टिकट से भी काफी महंगा है, इसलिए यदि दिव्यांगों को किराया आधा लगेगा, तो उन्हें काफी राहत मिलेगी।