
Disaster Management Mock Drill : रतलाम में आपदा प्रबंधन के लिए में NDRF एवं SDRF ने किया भूकंप आपदा मॉकड्रिल का आयोजन!
Ratlam : कलेक्टर श्रीमती मिशा सिंह के मार्गदर्शन में जिला प्रशासन रतलाम द्वारा राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (NDRF) एवं राज्य आपदा मोचन बल (SDRF) द्वारा भूकंप जैसी आपदा से निपटने की तैयारियों के परीक्षण हेतु रतलाम शहर स्थित डीमार्ट परिसर में मॉकड्रिल का आयोजन किया गया। मॉकड्रिल का संचालन 11वीं बटालियन NDRF वाराणसी के प्रभारी डिप्टी कमांडेंट श्री राम भवन सिंह यादव एवं SDRF प्रभारी डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट रोशनी बिलवाल के नेतृत्व में किया गया। मॉक ड्रिल के दौरान निम्नानुसार रेस्क्यू अभ्यास किए गए।

1.SDRF द्वारा डीमार्ट दीवार के साइड में फंसे घायल व्यक्तियों को सुरक्षित रेस्क्यू कर बाहर निकाला गया।
2.NDRF एवं SDRF की संयुक्त टीम द्वारा इंसार्ज मार्किंग कर दीवार को काटते हुए अंदर फंसे विक्टिम को सुरक्षित निकाला गया।
3.NDRF एवं SDRFद्वारा भवन के ऊपरी हिस्से में फंसे व्यक्तियों को रोप रेस्क्यू तकनीक के माध्यम से सुरक्षित नीचे उतारा गया। मॉकड्रिल के दौरान रेस्क्यू, राहत, प्राथमिक उपचार, सुरक्षित निकासी एवं आपसी समन्वय की प्रक्रियाओं का सफल परीक्षण किया गया। अपर जिला दंडाधिकारी डॉ शालिनी श्रीवास्तव, एएसपी राकेश खाखा, नगर निगम आयुक्त अनिल भाना, एसडीएम सुश्री आर्ची हरित, तहसीलदार ऋषभ ठाकुर सहित स्वास्थ्य विभाग, अग्निशमन विभाग के अधिकारी/कर्मचारी मौजूद थे।

अपर कलेक्टर डॉ शालिनी श्रीवास्तव ने बताया कि ऐसी मॉकड्रिल का उद्देश्य सभी संबंधित विभागों की तत्परता सुनिश्चित करना एवं आमजन को आपदा के समय अपनाए जाने वाले सुरक्षा उपायों के प्रति जागरूक करना है। मॉक ड्रिल के दौरान एन सी सी सिविल डिफेंस, तथा आम नागरिक बड़ी संख्या में मौजूद थे!






