
Discipline and Dedication : अनुशासन और समर्पण से लक्ष्य प्राप्ति संभव: डॉ प्रदीप जैन
Ratlam : शासकीय माध्यमिक कन्या विद्यालय में शनिवार को महावीर इंटरकॉन्टिनेंटल ने को स्वामी विवेकानंद जयंती के उपलक्ष में कार्यशाला का आयोजन किया। संस्था अध्यक्ष डॉ प्रदीप जैन ने कहा कि अनुशासन और समर्पण से लक्ष्य प्राप्ति संभव है। दृढ़ निश्चय और कठिन परिश्रम से परीक्षा में सफलता निश्चित है। डॉ जैन ने छात्रो की जिज्ञासाओं का समाधान किया और छोटे-छोटे सूत्रों से परीक्षा में उच्च श्रेणी में पास होने का मार्गदर्शन दिया।

कार्यशाला का शुभारंभ सामूहिक महावीर प्रार्थना से हुआ। योग गुरु विशाल वर्मा ने विद्यार्थियों को प्राणायाम और योगासन करवा के स्वस्थ एवं स्वच्छ दिनचर्या से अवगत कराया। इस अवसर पर महावीर इंटरकॉन्टिनेंटल की और से विद्यार्थियों को पाठ्य एवं लेखन सामग्री फल तथा बिस्किट वितरित किए गए। शासकीय कन्या विद्यालय की प्राचार्या राधा पाटीदार ने अतिथि स्वागत कर आभार व्यक्त किया!





