Disclosure of Aparna Yadav: BJP में आने से पहले ‘नेताजी’ ने अपर्णा को क्या समझाया!

अपर्णा ने कहा मेरे लिए परिवार से ज्यादा राष्ट्रवाद है, इसलिए मैं BJP में आई

1194

Lucknow : भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुई समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव (Aparna Yadav) उत्तर प्रदेश चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के लिए जमकर प्रचार कर रही हैं। उन्हें अभी कहीं से BJP ने कहीं से चुनाव मैदान में नहीं उतारा। उम्मीद थी कि उन्हें लखनऊ केंट से उम्मीदवारी दी जाएगी, पर ऐसा नहीं हुआ।

अपर्णा के BJP में आने के बाद से ही बड़ा सवाल बना है कि समाजवादी पार्टी (SP) के मुलायम सिंह यादव अपनी बहू के इस फैसले से सहमत थे या नहीं। जबकि, अपर्णा यादव ने कहा कि उन्हें मुलायम सिंह यादव का आशीर्वाद प्राप्त है। लेकिन, SP अध्यक्ष अखिलेश यादव ने दावा किया कि नेता जी ने अपर्णा को समझाने की काफी कोशिश की थी। अब अपर्णा ने खुलासा किया है कि BJP में आने के उनके फैसले पर मुलायम सिंह यादव ने क्या नसीहत दी थी।

अपर्णा यादव ने एक टीवी इंटरव्यू में कहा, ‘इंडियन फैमिली सिस्टम में जब लड़की की शादी हो जाती है, तो ससुर उसके लिए पिता तुल्य होते हैं। उन्होंने (मुलायम) खुश रहो का आशीर्वाद दिया। मैं समय-समय पर नेता जी (Mulayam SIngh) के सामने अपनी बात रखती हूं। उनकी बात सुनती हूं।’ अपर्णा ने आगे कहा, ‘पिताजी (मुलायम) हम बहुओं को कभी भी किसी चीज के लिए रोकते नहीं हैं, वह यह नहीं कहते कि यह करो, वह मत करो, रोकटोक नहीं करते।’

क्या BJP में जाने से पहले बात हुई थी तो उन्होंने कहा था कि हां हुई थी। अखिलेश यादव के इस दावे पर कि मुलायम सिंह यादव ने अपर्णा को समझाने की कोशिश की, इस पर अपर्णा ने कहा ‘उन्होंने (Mulayam Singh) ने बहुत बड़ी राजनीतिक समझ दी मुझे। उन्होंने मुझे समझाया कि परिवार अपनी जगह है और राष्ट्रवाद एक तरफ है।’ अपर्णा ने कहा कि उनके लिए परिवार से ज्यादा राष्ट्रवाद अहमियत रखता है, इसलिए उन्होंने BJP में आने का फैसला किया।