Discord in Congress : अजय माकन की राजस्थान प्रभारी पद से इस्तीफे की पेशकश!
Jaipur : कांग्रेस में फिर कलह दिखाई दे रही है। दिसंबर के पहले हफ्ते में राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ राजस्थान में प्रवेश करेगी। इससे पहले अजय माकन ने राजस्थान कांग्रेस के प्रभारी का पद छोड़ने का ऐलान कर दिया। माकन ने पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को 8 नवंबर को चिट्ठी लिखकर राजस्थान प्रभारी के तौर पर काम करने से मना कर दिया।
उन्होंने चिट्ठी में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से दूसरा प्रभारी ढूंढने की अपील की। 25 सितंबर को गहलोत गुट के विधायकों की बगावत और उन पर एक्शन नहीं होने का मुद्दा उठाया। माकन ने लिखा है कि 4 दिसंबर को उपचुनाव हो रहे हैं। ऐसे में राजस्थान का नया प्रभारी नियुक्त किया जाना जरूरी है।
एक पृष्ठ के इस पत्र में माकन ने कहा है कि ‘भारत जोड़ो यात्रा’ दिसंबर के प्रथम सप्ताह में राजस्थान में दाखिल होगी और 4 दिसंबर को उपचुनाव भी है। ऐसे में जरूरी है कि जल्द से जल्द नया प्रभारी नियुक्त किया जाए। राज्य की सरदारशहर विधानसभा सीट पर उपचुनाव हो रहा है।
बागी विधायकों पर कार्रवाई नहीं होने नाराज
कांग्रेस अध्यक्ष खरगे को पत्र लिखकर अजय माकन प्रभारी पद छोड़ने का आग्रह ऐसे समय किया, जब ‘घोर अनुशासनहीनता’ के आरोप में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के करीबी तीन नेताओं को नोटिस जारी किए करीब 50 दिन का समय हो चुका है, लेकिन अनुशासनात्मक कार्रवाई समिति ने अब तक कोई कार्रवाई नहीं की।
अनुशासनात्मक समिति के सदस्य सचिव तारिक अनवर ने इस बारे में पूछे जाने पर कहा कि तीन नेताओं को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था और उनके जवाब भी आए गए। अब इस पर कांग्रेस को अध्यक्ष को फैसला करना है कि आगे क्या करना है। महत्वपूर्ण बात यह है कि कांग्रेस अध्यक्ष को लिखे पत्र में माकन ने 25 सितंबर के जयपुर के राजनीतिक घटनाक्रम को अपने नए कदम का आधार बताया। उनका कहना है कि राजस्थान के लिए नया प्रभारी नियुक्त करना ही उचित रहेगा।