Discrepancies in Caste Certificate : विमुक्त घुमक्कड़, अर्ध घुमक्कड़ के जाति प्रमाण पत्र में विसंगतियां, राज्यमंत्री कृष्णा को जानकारी दी!
Bhopal : विमुक्त घुमक्कड़, अर्ध घुमक्कड़ समुदाय के स्थायी जाति प्रमाण पत्र के निर्देशों पर परिवर्तन को लेकर मप्र राज्य विमुक्त, घुमक्कड़ जाति विकास अभिकरण मध्यप्रदेश के पूर्व अध्यक्ष संजय जाधव ने विभाग की राज्यमंत्री कृष्णा गौर से मुलाकात की। उन्होंने विसंगतियां की भी जानकारी दी। जाधव ने राज्यमंत्री को इस संबंध में पत्र भी सौंपा, जिसमें कहा कि प्रदेश में विमुक्त घुमक्कड़, अर्ध घुमक्कड़ नाम का कोई जाति वर्ग नहीं है। इस कारण इसका स्थायी जाति प्रमाण पत्र जारी करने का कोई औचित्य भी नहीं है। यह एक कम्युनिटी (समुदाय) है और इसमें 51 जातियां आती हैं। इनमें 11 जातियां अन्य पिछड़ा वर्ग के अंतर्गत आती हैं तो वहीं 15 जातियां अनसुचित जाति वर्ग में आती हैं। इसके अलावा शेष 25 जातियां अनारक्षित वर्ग में आती हैं।
मप्र राज्य विमक्त, घुमक्कड़ जाति विकास अभिकरण मध्यप्रदेश के पूर्व अध्यक्ष संजय जाधव ने कहा कि जो जातियां ओबीसी वर्ग के अंतर्गत आती हैं उन्हें शासन के निर्देशों के अनुसार अन्य पिछड़ा वर्ग का ही स्थायी जाति प्रमाण पत्र दिया जाए। जिससे उन्हेें आरक्षण का भी लाभ प्राप्त हो सके। इसके साथ ही विमुक्त घुमक्कड़, अर्ध घुमक्कड़ समुदाय की कल्याणकारी योजनाओं का अतिरिक्त लाभ देने के लिए अन्य पिछड़ा वर्ग के जाति प्रमाण पत्र के नंबर पर ही समुदाय का प्रमाण पत्र भी साथ में दिया जाए।
इसी प्रकार जो 15 जातियां अनुसूचित जाति के अंतर्गत आती हैं उन्हें शासन द्वारा अनुसूचित जाति का स्थायी जाति प्रमाण पत्र प्रदान किया जाए। इसके साथ ही इन्हें भी विमुक्त घुमक्कड़, अर्ध घुमक्कड़ समुदाय का प्रमाण पत्र अनुसूचित जाति के प्रमाण पत्र के समान नंबर पर साथ में दिया जाए। शेष 25 जातियां जो अनारक्षित वर्ग में आती हैं उन्हें विमुक्त घुमक्कड़, अर्ध घुमक्कड़ समुदाय का प्रमाण पत्र दिया जाए, जिससे इन्हें इसका लाभ मिल सके और इनके बच्चे स्कॉलरशिप, शिष्यवृत्ति सहित अन्य कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठा सकें।
जीएडी ने दिए थे निर्देश
इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा 13 जनवरी 2014 को सभी संभाग आयुक्त, कलेक्टर एवं एसडीएम को पत्र लिखकर निर्देश दिए गए थे कि वे अजा, अजजा, अन्य पिछड़ा वर्ग सहित विमुक्त घुमक्मड़, अर्ध घुमक्कड़ जातियों के जाति प्रमाण पत्र जारी करें।
मप्र राज्य विमुक्त, घुमक्कड़ जाति विकास अभिकरण मध्यप्रदेश के पूर्व अध्यक्ष संजय जाधव ने राज्यमंत्री कृष्णा गौर कोे ये आदेश की प्रति भी पत्र के साथ में सौंपी है एवं आग्रह किया है कि वे इस पर अमल करें और इस विसंगति को दूर करें, ताकि इस समुदाय को योजनाओं का लाभ मिल सके।