Discussion on Book : ‘मेरा आकाश-मेरे धूमकेतु’ पर विमर्श का आयोजन, प्रख्यात गांधीवादी कुमार प्रशांत अध्यक्षता करेंगे!

690

Discussion on Book : ‘मेरा आकाश-मेरे धूमकेतु’ पर विमर्श का आयोजन, प्रख्यात गांधीवादी कुमार प्रशांत अध्यक्षता करेंगे!

इस किताब के विमर्शकार उर्दू कथाकार, उपन्यासकार रहमान अब्बास होंगे!

Mumbai : कथाकार और पत्रकार हरीश पाठक के संस्मरणों की किताब ‘मेरा आकाश-मेरे धूमकेतु’ (यादों के दरीचे) पर ‘शोधावरी’ द्वारा विमर्श 28 जून को मुंबई विश्वविद्यालय के जेपी नायक भवन में रखा गया है। दोपहर 3 से 6 बजे तक आयोजित इस कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रख्यात गांधीवादी व गांधी शांति प्रतिष्ठान (दिल्ली) के अध्यक्ष कुमार प्रशांत करेंगे।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ‘नवनीत’ के संपादक विश्वनाथ सचदेव होंगे। विशिष्ट अतिथि गुजराती के प्रख्यात कवि उदयन ठक्कर, पूर्व सांसद व वरिष्ठ संपादक संतोष भारतीय व कथाकार, पत्रकार सुदर्शना द्विवेदी होंगी।

प्रभात प्रकाशन (दिल्ली) द्वारा प्रकाशित इस किताब के विमर्शकार उर्दू के प्रख्यात कथाकार, उपन्यासकार रहमान अब्बास, शिक्षाविद, कला समीक्षक प्रो सत्यदेव त्रिपाठी व लेखक-पत्रकार विवेक अग्रवाल होंगे। अंश पाठ अभिनेत्री-पत्रकार चारुल मलिक व अभिनेत्री-कवयित्री श्रुति भट्टाचार्य करेंगी। इस विमर्श के संयोजक व कार्यक्रम का संचालन डॉ हूबनाथ पांडेय करेंगे।