नागदा को जिला बनाने पर हुई परिचर्चा: पूर्व IAS- प्रमुख राजस्व आयुक्त ने किया शंकाओं का समाधान

1200

नागदा को जिला बनाने पर हुई परिचर्चा: पूर्व IAS- प्रमुख राजस्व आयुक्त ने किया शंकाओं का समाधान

उज्जैन से अजेंद्र त्रिवेदी की रिपोर्ट

उज्जैन: विगत 25 वर्षों से उज्जैन की नागदा तहसील को जिला बनाने मांग व प्रक्रिया प्रचलित है परंतु अभी तक कोई ठोस निर्णय नहीं हो पाया, जबकि 2020 में नागदा को जिला घोषित कर दिया गया था पर अभी तक इसका नोटिफिकेशन जारी नहीं हुआ। इसी विषय को लेकर प्रेस क्लब नागदा द्वारा आयोजित परिचर्चा में मुख्य अतिथि पूर्व IAS और पूर्व सूचना आयुक्त श्री हीरालाल त्रिवेदी ने सभी राजनीतिक दलों व विधायक, पूर्व विधायक तथा उपस्थित सभी नागरिक व पत्रकारों को जिला निर्माण के नियम व धाराएं बताई। साथ इसमें किस प्रकार प्रक्रिया अपनाई जाए वह भी बताया ।

IMG 20230411 WA0010

याद रहे पूर्व IAS अधिकारी हीरालाल त्रिवेदी राज्य शासन में प्रमुख राजस्व आयुक्त रहे हैं और उनके कार्यकाल में एमपी में 16 नवीन जिलों का गठन हुआ था। मध्य प्रदेश से जब छत्तीसगढ़ अलग हुआ था तब छत्तीसगढ़ के निर्माण में भी त्रिवेदी की महती भूमिका रही थी।

IMG 20230411 WA0011

नागदा को जिला बनाने के प्रयासों को सार्थक बनाने के लिए प्रेस क्लब द्वारा आयोजित सामूहिक परिचर्चा कार्यक्रम में संयोजक कैलाश सनोलिया, प्रेस क्लब अध्यक्ष दीपक चौहान, विधायक दिलीप गुर्जर, विधायक असंगठित मजदूर आयोग के सुल्तान सिंह शेखावत, पूर्व विधायक लाल सिंह राणावत, दिलीप सिंह शेखावत ,अध्यक्ष गण नगर पालिका नागदा, खाचरोद, जनपद अध्यक्ष बार एसोसिशन,आप पार्टी व गणमान्य नागरिक उपस्थित हुए। कार्यक्रम के अंत में श्री त्रिवेदी का सभी ने शाल, श्रीफल व स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया।