Disha Learning Center : स्टूडेंट्स को भविष्य की नई राह दिखा रहा पुलिस का ‘दिशा लर्निंग सेंटर!’

105

Disha Learning Center : स्टूडेंट्स को भविष्य की नई राह दिखा रहा पुलिस का ‘दिशा लर्निंग सेंटर!’

नीट, जेईई मेन, क्लेट से लेकर दिल्ली पुलिस, रेलवे में यहां के स्टूडेंट सिलेक्ट हो रहे!

Bhopal : पुलिस का दिशा लर्निंग सेंटर पुलिस परिवार के बच्चों को आगे की पढ़ाई और नौकरी के लिए नई दिशा दिखा रहा है। प्रदेश में इन सेंटर्स पर साढ़े पांच हजार स्टूडेंटस टिप्स और एजुकेशन ले रहे हैं। हालांकि अभी तीन जिलों में यह सेंटर नहीं खुल सके। वहां के पुलिस परिवार के बच्चे पास के जिलों में जाकर लर्निंग सेंटर ज्वाइन कर रहे हैं। इसमें विभिन्न विषयों के एक्सपर्ट अपने लेक्चर देने के साथ ही टिप्स दे रहे हैं। आईपीएस और राज्य पुलिस सेवा के पुलिस अफसर भी इन सेंटर्स में समय-समय पर जाकर स्टूडेंटस की मदद करते हैं।

पुलिस मुख्यालय की कल्याण शाखा ने पुलिस परिवार के बच्चों को उनकी पढ़ाई में मदद करने के उद्देश्य से दिशा लर्निंग सेंटर शुरू किया था। पुलिस लाइन और बटालियनों में पहले चरण में 35 सेंटर बनाए गए। जब इन सेंटर में स्टूडेंट का रिस्पांस अच्छा मिला तो पुलिस मुख्यालय ने अन्य जिलों और बटालियनों में भी सेंटर शुरू किए। करीब एक साल से 35 सेंटर काम कर रहे हैं। जबकि बाकी को 6 महीने के करीब का समय हुआ है।

यह दी जा रही सुविधाएं

सेंटर में ऑनलाइन क्लासेस लगाई जाती है। यहां पर नीट, जेई मेंस जैसे प्रवेश परीक्षाओं के अलावा एमपीपीएससी, क्लेट, पुलिस, पटवारी, रेलवे आदि की भर्ती परीक्षा के लिए किताबें भी उपलब्ध की गई है। इसमें 8 वीं के बाद से स्टूडेंट को लिया जाता है। जिसमें स्टूडेंट को उसकी रूचि के अनुसार आगे किस विषय में वह बेहतर कर सकता है, इस पर भी उसे गाईड किया जाता है। हर रविवार को सेमिनार भी आयोजित किया जाता है।

यहां हुए सिलेक्ट

दिशा लर्निंग में जाने वाले दो स्टूडेंट नीट में चयनित हुए। एमसीए प्रवेश परीक्षा में भी दो स्टूडेंट सिलेक्ट हुए। इसी तरह क्लेट 2024 की परीक्षा में भी दो बच्चे सिलेक्ट हुए, सीएम में एक स्टूडेंट सिलेक्ट हुआ। पटवारी भर्ती परीक्षा में 28, विधानसभा में एक, दिल्ली , चंडीगढ़ पुलिस में एक-एक इस तरह से प्रदेश पुलिस परिवार के 41 बच्चे सिलेक्ट हो चुके हैं। वहीं 105 स्टूडेंट्स का रिजल्ट आना बाकी है, जिसमें एमपीपीएससी 4 ने दी है। प्रदेश पुलिस की आरक्षक भर्ती में 76 परीक्षा दे चुके हैं। इनमें से भी कुछ का चयन होने की पुलिस अफसरों को उम्मीद है।

दिशा लर्निंग सेंटर की प्रभारी डीएसपी अनुरक्ति सबनानी ने कहा कि दिशा लर्निंग सेंटर में हमारे पुलिस परिवार के स्टूडेंट को भर्ती परीक्षा और अन्य परीक्षाओं में उन्हें मदद की जाती है। जिलों में पदस्थ उच्च अफसर अन्य अधिकारी, शिक्षाविद आदि समय समय पर अपने टिप्स देते हैं। कई बार बच्चों को बेहतर भविष्य के लिए काउंसलिंग कर उन्हें विषय चयन के संबंध में बताते भी है। हर सेंटर की मॉनिटरिंग भोपाल से की जाती है।