Displeasure Over Fake News of Death : पूनम पांडे ने मौत की फर्जी खबर फैलाई, इंडस्ट्री और लोग नाराज, रिपोर्ट दर्ज!

पब्लिसिटी स्टंट भारी पड़ा, पुलिस में दर्ज हुई शिकायत, मैनेजर के साथ रची साजिश!

529

Displeasure Over Fake News of Death : पूनम पांडे ने मौत की फर्जी खबर फैलाई, इंडस्ट्री और लोग नाराज, रिपोर्ट दर्ज!

Mumbai : फ़िल्म इंडस्ट्री और लोग पूनम पांडे की मौत की झूठी खबर फैलाने की हरकत से नाराज हैं। एक्ट्रेस के इस पब्लिसिटी स्टंट से नाराज होकर ‘ऑल इंडियन सिने वर्कर्स एसोसिएशन’ ने उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। एसोसिएशन ने मुंबई के विक्रोली पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक को पत्र लिखकर पूनम पांडे की करतूत पर नाराजी जताई है। ऑल इंडियन सिने वर्कर्स एसोसिएशन’ का पत्र सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहा है। इसके अलावा सोशल मीडिया यूज़र्स ने भी पूनम पांडे की इस हरकत पर जमकर परेड लगाई और इस घटिया हरकत की आलोचना की।

ऑल इंडियन सिने वर्कर्स एसोसिएशन ने अपने पत्र में लिखा कि मॉडल और एक्ट्रेस पूनम पांडे की सर्वाइकल कैंसर से निधन की फर्जी खबर से फ़िल्म इंडस्ट्री सदमे में था। पर, वास्तव में पूनम पांडे ने पब्लिसिटी स्टंट के लिए यह फर्जी खबर गढ़ी थी। इस फर्जी खबर ने लोगों की संवेदनाओं को ठेस पहुंचाई, जिन्होंने उन्होंने श्रद्धांजलि दी।

एफआईआर दर्ज करने की अपील

एसोसिएशन ने पूनम पांडे के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का अनुरोध करते हुए पत्र में आगे लिखा कि आपसे अनुरोध है कि पीआर पब्लिसिटी के लिए फर्जी खबर फैलाने के जुर्म में पूनम पांडे और उनके मैनेजर के खिलाफ मामला दर्ज किया जाए। उनके खिलाफ कड़ा एक्शन लेना जरूरी है, ताकि इस तरह की फर्जी खबरें कोई फैलाने की हिम्मत न करे। हमारी फिल्म इंडस्ट्री में इस तरह की सस्ती पब्लिसिटी स्वीकार नहीं है।

IMG 20240204 WA0048

खुद किया फर्जी खबर खुलासा

पूनम पांडे की मौत की खबर आने के एक दिन बाद पूनम पांडे ने खुद खुलासा किया कि वे जिंदा हैं। उनकी मौत की खबर महज उनके एक प्लान का हिस्सा था। एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी करते हुए खुलासा किया कि उन्होंने महिलाओं को सर्वाइकल कैंसर से लोगों को अवेयर करने के लिए ये सब ड्रामा किया। अब पूनम की इस हरकत से लोग काफी नाराज हैं और उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं।

कोई आपको सीरियस नहीं लेगा

पूनम पांडे के इस वीडियो और उनकी मौत की झूठी खबर फैलाने को लेकर सोशल मीडिया पर लोग भड़क गए। एक यूजर ने लिखा ‘अगली बार अब लोग आपको सीरियस नहीं लेंगे, आपने अपनी पूरी क्रेडिबिलिटी खत्म कर दी।’ एक दूसरे शख्स ने लिखा ‘मुझे खुशी है कि ये जिंदा हैं, लेकिन प्लीज इस ड्रामे और पब्लिसिटी स्टंट के लिए इन्हें गिरफ्तार करें।’ एक यूजर ने लिखा ‘अब तक का सबसे खराब पब्लिसिटी स्टंट।’ एक और शख्स ने कमेंट किया ‘शर्मनाक, अब पब्लिसिटी के लिए डेथ का ड्रामा भी होगा। आपको गिरफ्तार किया जाना चाहिए।’ इसके अलावा एक यूजर ने लिखा ‘एक जिंदगी हासिल करें, इस नाटक को सोशल मीडिया पर डालकर भद्दा मजाक किया।’