Disposal Free Area : 56 दुकान, स्कीम नंबर 54 और सराफा को डिस्पोजल फ्री बनाएंगे

रियूज बर्तनों का उपयोग करने पर महापौर की सहमति

552

Indore : महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने शहर के बाजार को डिस्पोजल-फ्री बनाने के उद्देश्य से 56 दुकान एसोसिएशन के पदाधिकारियों से महापौर सभाकक्ष में बैठक ली गई। इसमें बाजार को डिस्पोजल फ्री बनाने के साथ रियुज बर्तनों के उपयोग पर भी चर्चा की गई।

महापौर ने शहर में चलाए जा रहे स्वच्छता अभियान के तहत शहर को डिस्पोजल व प्लास्टिक मुक्त बनाने के उद्देश्य से शहर के बाजारों, चौपाटी में सिंगल यूज प्लास्टिक के साथ ही डिस्पोजल का उपयोग नहीं करने के संबंध में 56 दुकान एसोसिएशन के पदाधिकारियो से चर्चा की।

इस पर 56 दुकान एवं अन्य एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने 56 दुकान, स्कीम नंबर 54 एवं सराफा को डिस्पोजल फ्री बनाने के साथ ही रियुज बर्तनों का उपयोग करने पर महापौर ने सहमति प्रदान की गई।

इसके साथ ही 56 दुकान में व्यापारियों द्वारा उपयोग किये गये रियूज स्टील के बर्तनों को निर्धारित स्थान पर सामूहिक डिशवॉशर लगाकर साफ कराने के संबंध में भी एसोसिएशन द्वारा चर्चा की गई। बैठक में अपर आयुक्त संदीप सोनी, अभय राजनगावंकर, अधीक्षण यंत्री महेश शर्मा, 56 दुकान एसोसिएशन के गुंजन शर्मा, महेश अग्रवाल व अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित थे।

दो डस्टबिन के लिए मुनादी

शहर के कई बाजारों में दो दिनों से निगम की पीली जीपों से मुनादी की जा रही है कि दुकानों पर अगर दो डस्टबिन नहीं मिली तो उनके खिलाफ स्पाट फाइन की कार्रवाई फिर शुरू की जाएगी। इसके साथ ही कचरा फैलाने वालों के खिलाफ भी स्पाट फाइन फिर शुरू होंगे।

पिछले कई दिनों से निगम के अधिकांश कार्रवाई अभियान बंद होने के चलते शहर में सफाई व्यवस्था का ढर्रा बिगड़ने लगा था। इसी के चलते आला अधिकारियों ने निर्देश दिए कि अभियान फिर तेजी से शुरू किए जाए।

WhatsApp Image 2022 08 19 at 10.12.06 AM

इसी दौरान यह शिकायतें मिल रही हैं कि शहर के बाजारों में दुकानदारों ने पूर्व में गीले-सूखे कचरे के लिए दो डस्टबिन रखी थी, लेकिन अब उनका उपयोग नहीं हो रहा है, बल्कि डस्टबिन भी गायब हो रही हैं।

इसी के चलते कल स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की टीमों ने राजबाड़ा, आड़ा बाजार, यशवंत रोड, गुरुद्वारा, जवाहर मार्ग, सीतलामाता बाजार, कपड़ा मार्केट, खजूरी बाजार, बर्तन बाजार से लेकर मारोठिया और अन्य बाजारों में मुनादी कर व्यापारियों से कहा कि वे अपनी दुकानों पर दो डस्टबिन अनिवार्य रूप से रखें, अन्यथा निगम की टीमें तीन से चार दिनों में अभियान चलाकर स्पाट फाइन की कार्रवाई करेंगी।