Dispute Between 2 Groups, Minor Died: दो पक्षों में विवाद, गोली चलने से नाबालिग युवक की मौत,दो घायल
भिण्ड से परानिधेश भारद्वाज की रिपोर्ट
भिंड: भिंड में नयागांव थाना क्षेत्र के कोट गांव में मंगलवार को दो पक्षों के बीच विवाद में हुई अंधाधुंध फायरिंग में तीन व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। जहां एक नाबालिग युवक ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया जबकि दो घायलों को ग्वालियर रैफर कर दिया गया। पुलिस द्वारा मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
बताया जा रहा है कि फायरिंग करने वाला व्यक्ति शराब पीने का आदी था और शराब के नशे में उसने फायरिंग कर घटना को अंजाम दिया है।
दरअसल नयागांव थाना क्षेत्र के कोट गांव का रहने वाला पिंटू शर्मा शराब पीने का आदी है और शराब के नशे में ना केवल घर वालों से झगड़ा एवं मारपीट करता था बल्कि आसपास के लोगों को भी परेशान करता था।
प्राप्त जानकारी के अनुसार उसने शराब के नशे में दूसरे व्यक्ति के घर के सामने पेशाब कर दी। जिसको लेकर जब उन्होंने आपत्ति जताई तो दोनों पक्षों के बीच दिन के समय जमकर विवाद हो गया। जिसकी रिपोर्ट नयागांव थाने पर भी की गई। दिन में हुए विवाद के बाद शाम को फिर से विवाद हुआ और विवाद के बाद पिंटू घर से बंदूक उठा लाया और सामने वाले पक्ष पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। फायरिंग में सामने मौजूद तीन लोगों को गोलियां लगी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। मामले की सूचना मिलते ही नयागांव थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई और घायलों को जिला अस्पताल भिजवाया। जहां से घायलों को ग्वालियर रेफर कर दिया गया। इसी दौरान एक गंभीर घायल नाबालिग युवक ने दम तोड़ दिया। पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र सिंह चौहान भी जिला अस्पताल पहुंचे और उन्होंने मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत पुलिस को सक्रिय किया। बताया जा रहा है कि रात भर की सक्रियता के बाद पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
मामले में पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र सिंह चौहान ने बताया है कि आरोपी पिंटू के भाई की पहले हत्या हो गई थी जिसके बाद कंपनसेशन के रूप में जब पैसा मिला तो पिंटू शराब पीने लगा और आए दिन कभी घरवालों से तो कभी बाहर वालों से झगड़े भी करने लगा और उसी के चलते विवाद के बाद उसने घटना को अंजाम दिया।
बाइट- शैलेंद्र सिंह चौहान, पुलिस अधीक्षक, भिंड