SIR के फार्म भरने को लेकर विवाद: मां-बेटे ने महिला BLO को जमकर धुना, FIR दर्ज, गिरफ्तार

131

SIR के फार्म भरने को लेकर विवाद: मां-बेटे ने महिला BLO को जमकर धुना, FIR दर्ज, गिरफ्तार

भोपाल : छोला मंदिर इलाके में SIR के फार्म भरने को लेकर हुए विवाद में मां-बेटे ने एक महिला बीएलओ के साथ जमकर मारपीट कर दी। पुलिस ने इस मामले में मां-बेटे के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा डालने का केस दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस के के मुताबिक सकुनतला बाथम पति विनोद बाथम (60) बीएलओ हैं। उन्हें SIR के तहत लोगों के घर-घर जाकर उनके फार्म भरना है। कल महिला BLO साबर खातून के घर पर वोटर आईडी के साथ फार्म भरने पहुंची थी। जहां फार्म भरने को लेकर आरोपी साबर खातून और उसका बेटा सरफराज खान विवाद करने लगा। इतना ही नहीं दोनों मां-बेटे ने महिला बीएलओ के साथ जमकर मारपीट कर दी।

 घटना की खबर लगते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मां-बेटे को पकड़ लिया। साथ ही पुलिस ने महिला बीएलओ की शिकायत पर एफआईआर भी दर्ज कर ली। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।