Distribution of Posts : 2019 की राज्य सेवा परीक्षा के पदों का PSC ने बंटवारा किया!

87% के दायरे में 484 और 13% के दायरे में 87 पद होंगे!

525

Distribution of Posts : 2019 की राज्य सेवा परीक्षा के पदों का PSC ने बंटवारा किया!

Indore : मप्र लोक सेवा आयोग ने राज्य सेवा परीक्षा 2019 की विशेष मुख्य परीक्षा के रिजल्ट और इंटरव्यू से पहले पदों का विभाजन कर दिया। इससे आगे की प्रक्रिया का रास्ता साफ हो गया। यह विभाजन 87-13 प्रतिशत के फॉर्मूले को ध्यान में रखकर किया गया है। जानकारी मुताबिक, 87% के दायरे में 484 पद रहेंगे, जबकि 13% के दायरे में 87 पद रहेंगे।

ओबीसी आरक्षण का विवाद कोर्ट में लंबित होने से मुख्य रिजल्ट में भी 87-13% का फॉर्मूला लागू रहेगा। इस फॉर्मूले के तहत तय संख्या में अभ्यर्थियों का फाइनल चयन इंटरव्यू के लिए होगा। जबकि, बाकी 13% पदों के लिए दो हिस्सों (13-13%) में जनरल और ओबीसी अभ्यर्थियों का प्रोविजनल चयन होगा। 2019 की परीक्षा में कुल 571 पद हैं। दरअसल ओबीसी आरक्षण पर कोर्ट का फैसला जिसके पक्ष में आएगा, उस कैटेगरी की 13% की नियुक्ति लीगल मानी जाएगी।

इंतजार करते साढ़े 4 साल
इधर, विशेष परीक्षा के रिजल्ट के बाद इंटरव्यू के लिए नई लिस्ट बनेगी। इसमें पहले मेंस दे चुके 1918 अभ्यर्थियों को जोड़कर लिस्ट बनेगी। हालांकि नई लिस्ट में पुराने 1918 में से कुछ अभ्यर्थी इंटरव्यू से बाहर हो सकते हैं। जनवरी 2020 से अब तक तकनीकी कारणों से नियुक्तियां नहीं हो सकीं। राज्य सेवा 2019 की प्रारंभिक परीक्षा 12 जनवरी 2020 को हुई थी। तब से अब तक अलग-अलग तकनीकी कारणों व विवाद के चलते नियुक्तियां नहीं हो सकीं।

हालांकि 1918 अभ्यर्थी मुख्य परीक्षा के आधार पर इंटरव्यू के लिए चयनित हो चुके थे और पिछले साल मार्च में उनके इंटरव्यू भी प्रस्तावित थे। लेकिन, अन्य अभ्यर्थियों की याचिका पर सुनवाई के बाद कोर्ट ने इस पर रोक लगा दी थी। फिर कोर्ट ने निर्णय दिया था कि प्री-एग्जाम का रिजल्ट दोबारा जारी कर मुख्य परीक्षा भी फिर से आयोजित की जाए। लेकिन, पहले परीक्षा देकर इंटरव्यू के लिए चयनित हुए अभ्यर्थियों ने दायर याचिका में कहा गया था कि जब वे एक बार मुख्य परीक्षा दे चुके हैं तो दोबारा क्याें दे? कोर्ट के निर्णय के बाद पीएससी करीब 1800 के करीब अभ्यर्थियों के लिए मुख्य परीक्षा आयोजित कर चुका है।

571 पदों पर नियुक्तियां
मई में रिजल्ट आने की संभावना है। जून-जुलाई में इंटरव्यू हो सकते हैं। नियुक्तियां अगस्त में हाेंगी। इससे पहले पीएससी ने राज्य सेवा परीक्षा-2018 के 298 स्वीकृत पदों में से 286 की नियुक्तियां की थीं। वैसे राज्य सेवा-2019 की प्रारंभिक परीक्षा 12 जनवरी 2020 को हुई थी। मुख्य परीक्षा 2021 में 21 से 26 मार्च के बीच हुई थी। इसका रिजल्ट 1 जनवरी 2022 को आया। मार्च में इंटरव्यू प्रस्तावित थे, लेकिन मामला कोर्ट में होने की वजह से अटक गए। अब रास्ता साफ हो गया है।