Distribution of Sports Kits to Students : उत्कृष्ट विद्यालय से जिला-स्तरीय खिलाड़ियों को वितरित की गई स्पोर्ट्स किट!

502

Distribution of Sports Kits to Students : उत्कृष्ट विद्यालय से जिला-स्तरीय खिलाड़ियों को वितरित की गई स्पोर्ट्स किट!

खिलाड़ियों को मिला हौसले का किट!

Ratlam : खेलों से जीवन को दिशा मिलती हैं इस मंत्र को चरितार्थ करते हुए उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में बुधवार को उस समय उत्साह का माहौल बन गया। जब जिलास्तरीय खिलाड़ी छात्र-छात्राओं को उनके खेल गणवेश एवं स्पोर्ट्स कीट प्रदान किए गए आयोजन लोक-शिक्षण संचालनालय भोपाल के निर्देशानुसार संभाग स्तरीय खेल प्रतियोगिता के प्रतिभागियों के लिए आयोजित किया गया था!

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं संयोजक सुभाष कुमावत ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा, कि जीवन की असली शिक्षा खेलों से मिलती है। हार-जीत से परे खेल अनुशासन, टीम भावना और आत्मविश्वास सिखाते हैं। सह-संयोजक क्रीड़ा दीपेन्द्र सिंह ठाकुर की देखरेख में स्पोर्ट्स किट वितरण किया गया।

इस अवसर पर जिला क्रीड़ा अधिकारी महेन्द्र सिंह सोलंकी, दातार सिंह शक्तावत, राजेश कोठारी, अशोक व्यास, पृथ्वीराज सिंह राठौड़, जुल्फिकार कुरैशी, अशोक गौड़, विजय रावल, राहुल परमार (व्यायाम शिक्षक) आदि विशेष रूप से उपस्थित रहे।

खिलाड़ियों के चेहरों पर मुस्कान और आंखों में सपना!

कार्यक्रम में मौऊ विद्यार्थियों के चेहरे पर गर्व और उमंग साफ झलक रही थी। उन्होंने पूरे जोश के साथ प्रतियोगिता में भाग लेकर जिले का नाम रोशन करने का संकल्प लिया।