Distribution of Voting Material : मतदान सामग्री का वितरण सुविधाजनक स्थिति में किया!
Indore : जिले में विधानसभा निर्वाचन के लिए शुक्रवार 17 नवंबर को मतदान होगा। जिले के सभी 9 विधानसभा क्षेत्रों के 2561 मतदान केंद्रों के लिए मतदान दलों को इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन सहित अन्य मतदान सामग्री का वितरण किया गया। मतदान दलों को सामग्री वितरण की प्रक्रिया सुबह 6 बजे शुरू हुई और पहली बस सुबह 10 बजे रवाना हुई।
इस दौरान कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ इलैया राजा टी भी स्टेडियम में मौजूद थे। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त प्रेक्षकों ने भी मतदान सामग्री वितरण व्यवस्था का जायजा लिया। चिकित्सा सुविधा के लिए सभी मतदान दलों को सामग्री के साथ मेडिकल किट भी उपलब्ध कराई गई। इसके अलावा प्रत्येक सेक्टर अधिकारी के साथ एक सेक्टर मेडिकल अधिकारी भी भेजा गया। मतदान दलों को उत्साह पूर्ण वातावरण में मतदान सामग्री का वितरण पूर्ण सुविधाजनक रूप से सहजता के साथ किया गया।
मतदान दलों को टेबल-कुर्सियों पर बैठाकर मतदान सामग्री उपलब्ध कराई। मतदान सामग्री प्राप्त करने के लिए मतदान दलों को इधर-उधर नहीं भटकना पड़ा। सुबह 6 बजे मतदान दल के सदस्य स्टेडियम पहुंचे। अपने निर्धारित मतदान केन्द्र की टेबल-कुर्सियों पर बैंठे। इन्हीं टेबलों पर नगर निगम के कर्मचारियों द्वारा इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन और अन्य मतदान सामग्री लाकर दी गई।
इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन के परिवहन के लिए बैटरी चलित वाहनों की व्यवस्था की गई थी। सभी दलों ने मतदान सामग्री प्राप्त करने की औपचारिकताएं पूरी की। पहला मतदान दल सुबह 10 बजे देपालपुर विधानसभा क्षेत्र के दूरस्थ मतदान केन्द्रों के लिए रवाना हुआ। इसके पश्चात धीरे-धीरे सभी मतदान केन्द्र अपने-अपने मतदान केन्द्रों के लिये रवाना हुए। मतदान दलों को पुष्पहार पहनाकर रवाना किया गया।
मतदान दलों के सदस्यों के लिए चाय-नाश्ते की व्यवस्था भी की गई। सामग्री वितरण स्थल पर स्वच्छ और शीतल पेयजल की भी पर्याप्त व्यवस्था रखी गई थी। सफाई के लिए पर्याप्त कर्मचारी पूरे समय मौजूद रहे। कचरा होते ही उसे तुरंत हटाया गया। मतदान दलों के समय अवधि में मतदान केन्द्रों पर पहुंचने के लिए 587 रूट तैयार किए गए। मतदान दलों की रवानगी के लिए रिजर्व सहित कुल 710 बसें लगाई। जिले में 583 क्रिटिकल मतदान केन्द्रों के लिए रिजर्व सहित 616 माइक्रो ऑब्जर्वर नियुक्त किए हैं। 238 सेक्टर ऑफिसर्स और 238 पुलिस सेक्टर ऑफिसर की नियुक्ति की गई है।