जिला सहकारी बैंक मंदसौर प्रदेश में अव्वल – मुंबई में किया पुरस्कृत 

किसानों एवं ऋणी सदस्यों के सिबिल डाटा प्रतिमाह समयबद्धता से किये अपलोड 

441

 जिला सहकारी बैंक मंदसौर प्रदेश में अव्वल – मुंबई में किया पुरस्कृत 

मंदसौर से डॉ घनश्याम बटवाल की रिपोर्ट

मंदसौर / जिला सहकारी बैंक मंदसौर को मुंबई के जियो वर्ल्ड कन्वेन्शन सेंटर में आयोजित कॉन्फ्रेंस में मान्यता प्राप्त क्रिफहाई मार्क सिबिल कम्पनी (CRIFHIGH MARK Cibil Co.) द्वारा गत दिनों पुरस्कृत किया गया । जिला सहकारी बैंक मंदसौर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री सुनील कच्छारा ने यह जानकारी दी ।

आपने बताया कि किसानों एवं समस्त ऋणी सदस्यों का सिबिल डाटा प्रतिमाह समयावधि में एवं बेहतर तरीके से अपलोड किये जाने हेतु पुरूस्कृत किया गया। उल्लेखनिय है कि प्रदेश में कार्यरत 38 जिला सहकारी केन्द्रीय बैंकों में से जिला सहकारी बैंक मंदसौर एक मात्र बैंक को उक्त कार्य हेतु पुरूस्कृत किया गया।

 

जिला सहकारी बैंक मंदसौर द्वारा संस्थागत एवं कृषि ऋण का समयबद्धता से डेटा विवरण प्रस्तुत किया । मंदसौर जिले के लगभग 1 करोड़ 70 लाख एवं नीमच जिले के 71 हजार से अधिक कुल 2 लाख 40 हजार से अधिक कृषकों को सहकारी बैंक तथा बैंक से जुड़ी मंदसौर नीमच जिले की 172 सोसायटियों के माध्यम से कृषि ऋण दिये गए । सहकारी संस्थाओं के 2018 के कालातीत ऋणियों के 117 करोड़ रुपये के डिफॉल्टर ऋण की वसूली भी बैंक द्वारा की गई है । इसके परिणाम में एनपीए (NPA) 10.16 प्रतिशत से घटकर 4.48 पर आया है ।

श्री कच्छारा ने बताया कि मुख्य प्रशासक एवं कलेक्टर श्रीमती गर्ग के मार्गदर्शन में बैंक द्वारा किसान क्रेडिट कार्ड योजना में जिले में 1850 करोड़ रुपये का ऋण किसानों को दिया गया है ।

IMG 20250628 WA0146

इस उपलब्धी हेतु बैंक मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री सुनिल कच्छारा ने जिला कलेक्टर एवं बैंक प्रशासक श्रीमती अदिती गर्ग को इस उपलब्धि से अवगत कराते हुए जानकारी प्रदान की तथा मुंबई कन्वेन्शन में प्रदत्त मोमेंटो भेंट किया ।

कलेक्टर श्रीमती गर्ग ने बेंक प्रबंधन एवं सहयोगी स्टॉफ की इस प्रादेशिक उपलब्धि पर बधाई दी ।

इस अवसर पर बैंक अधिकारी मुकेश पालीवाल लोकेंद्र जैन आर सी जैन गोपाल सोपरा एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे ।