
जिला सहकारी बैंक मंदसौर को नाबार्ड द्वारा मध्यप्रदेश में वित्तीय वैधानिक अंकेक्षण में शीर्ष प्रदर्शन पर मिला राज्य स्तरीय पुरस्कार
मंदसौर से डॉ घनश्याम बटवाल की रिपोर्ट
मंदसौर । अविभाजित मंदसौर नीमच जिले में किसानों ग्रामीणों ओर ग्राहकों को बराबर सेवाएं प्रदान कर रहे केंद्रीय जिला सहकारी बैंक को वित्तीय अंकेक्षण में शीर्ष प्रदर्शन करने पर राज्य स्तरीय पुरस्कार प्रदान किया गया है ।
कलेक्टर एंव बैंक प्रशासक श्रीमती अदिति गर्ग के मार्गदर्शन में जिला सहकारी कैन्द्रीय बैंक मंदसौर उत्तरोत्तर प्रगति के नये कीर्तिमान स्थापित कर रहा हैं। इसी श्रृंखला में सांविधिक अंकेक्षण वर्ष 2024-25 में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए नाबार्ड (राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक) द्वारा जिला सहकारी बैंक मर्यादित मंदसौर को शुक्रवार शाम भोपाल में आयोजित राज्य ऋण संगोष्ठी समारोह कार्यक्रम में सम्मानित किया गया।
राज्य स्तरीय पुरस्कार प्रदेश के सहकारिता मंत्री श्री विश्वास कैलाश सारंग एंव किसान कल्याण एंव कृषि विकास मंत्री श्री एदल सिंह कंसाना द्वारा गरिमामय समारोह में बैंक के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री सुनील कच्छारा एंव सांख्यिकी अधिकारी श्री मुकेश पालीवाल को प्रदान किया गया।
इस अवसर पर भारतीय रिजर्व बैंक भोपाल की क्षेत्रिय निदेशक सुश्री. रेखा चन्दनवेली नाबार्ड क्षेत्रिय कार्यालय भोपाल की मुख्य महाप्रबंधक श्रीमती सी सरस्वती अपैक्स बैंक भोपाल के प्रबंध संचालक श्री मनोज गुप्ता विशेष रूप से उपस्थित रहें।
नाबार्ड द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में राज्य ऋण संगोष्ठी में सहकारिता क्षेत्र में बैंक की सुदृढ़ वित्तीय प्रबंधन प्रणाली पारदर्शिता नियामकीय अनुपालन तथा किसानों और ग्रामीण क्षेत्र को प्रदान की जा रही गुणवत्तापूर्ण बैंकिंग सेवाओं की सराहना की गई। नाबार्ड द्वारा किया गया यह सम्मान बैंक के सतत सुधार अनुशासित कार्यप्रणाली एवं उत्कृष्ट प्रशासनिक क्षमता का प्रमाण है।
जिला सहकारी बैंक मंदसौर ने सहकारिता आंदोलन को सशक्त बनाने किसानों की आर्थिक स्थिति मजबूत करने तथा ग्रामीण विकास में उल्लेखनीय योगदान दिया है। यह उपलब्धि बैंक के प्रशासक अधिकारियों एवं कर्मचारियों के सामूहिक प्रयासों का परिणाम है।
इस सम्मान से जिले के सहकारिता क्षेत्र में उत्साह का वातावरण है तथा भविष्य में और बेहतर सेवाएं प्रदान करने की प्रेरणा मिली है। श्री योगेन्द्र सिंह जिला विकास प्रबंधक नाबार्ड मंदसौर एंव श्री पी.एन. गोडरिया उप आयुक्त सहकारिता जिला मंदसौर द्वारा इस महत्वपूर्ण उपलब्धि पर बैंक प्रबंधन एंव अधिकारियों एंव कर्मचारियों को बधाई एंव शुभकामना व्यक्त की ।





