District Education Officer Suspended : जनसुनवाई में अनुपस्थित रहने पर कलेक्टर ने जिला शिक्षा अधिकारी को निलंबित किया!

404

District Education Officer Suspended : जनसुनवाई में अनुपस्थित रहने पर कलेक्टर ने जिला शिक्षा अधिकारी को निलंबित किया!

संयुक्त कलेक्टर विजय मंडलोई को प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी बनाया गया!

Indore : जिले में जनसुनवाई के दौरान अनुपस्थित रहने वाले अधिकारियों के विरुद्ध कलेक्टर आशीष सिंह ने सख्त रुख अपनाया। उन्होंने आज जनसुनवाई में अनुपस्थित रहने पर जिला शिक्षा अधिकारी सुषमा वैश्य को निलंबित करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने संयुक्त कलेक्टर विजय मंडलोई को प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी बनाया गया है। यह आदेश कलेक्टर द्वारा जारी कर दिए गए।

WhatsApp Image 2025 04 22 at 19.16.36

सोमवार को हुई अधिकारियों की बैठक में कलेक्टर ने सभी शासकीय अधिकारियों को जनसुनवाई में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहने के निर्देश दिए थे। उन्होंने कहा था कि अधिकारी आवेदकों की समस्याएं गंभीरता से सुनें और त्वरित निराकरण सुनिश्चित करें। जनसुनवाई में कुल 250 से अधिक आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें अधिकांश आवेदन प्लॉट विवाद, संपत्ति विवाद, पारिवारिक विवाद से जुड़े थे। कलेक्टर ने कई प्रकरणों का मौके पर ही निराकरण किया। शेष प्रकरणों को तय समय-सीमा में निराकृत करने हेतु निर्देशित किया गया। इसके साथ ही जरूरतमंदों को इलाज, शिक्षा एवं रोजगार सहायता भी प्रदान की गई।

कलेक्टर ने यह भी निर्देश दिए कि जो प्रकरण मौके पर निराकृत नहीं हो सकते, उन्हें सीएम हेल्पलाइन में दर्ज कर, समय-सीमा में सकारात्मक समाधान किया जाए। जनसुनवाई में आए हर आवेदन का फॉलोअप सुनिश्चित किया जाएगा, ताकि किसी भी आवेदक को दोबारा परेशानी का सामना न करना पड़े। इस अवसर पर अन्य विभागीय अधिकारी एवं अपर कलेक्टर भी उपस्थित रहे उन्होंने भी नागरिकों की समस्याओं को संवेदनशीलता के साथ सुना तथा निराकरण किया।