खुलेआम रिश्वत ले रहा था जिला शिक्षा अधिकारी

525

खुलेआम रिश्वत ले रहा था जिला शिक्षा अधिकारी

हरियाणा के नूंह जिले में जिला शिक्षा अधिकारी को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया। राज्य सतर्कता ब्यूरो के अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि अधिकारी शिकायतकर्ता के पक्ष में स्कूल मेज की आपूर्ति के खरीद आदेश को मंजूरी देने के एवज में रिश्वत मांग रहा था।मंगलवार को यहां जारी एक सरकारी बयान में कहा गया है, ” आरोपी रामफल धनखड़ शिकायतकर्ता के पक्ष में स्कूल डेस्क की आपूर्ति का खरीद आदेश सुनिश्चित करने के एवज में 10 लाख रुपये रिश्वत मांग रहा था। ” उसमें कहा गया है, ” ये डेस्क नूंह के विभिन्न विद्यालयों में आपूर्ति किये जाने थे। आरोपी पहले ही दो लाख रुपये रिश्वत ले चुका था।’District Education Officer was taking bribe : उसमें कहा गया है, ” शिकायतकर्ता ने बाद में सतर्कता ब्यूरो से संपर्क किया। फिर उस हिसाब से जाल बिछाया गया और अधिकारी को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया।” बयान के अनुसार आरोपी के विरूद्ध भ्रष्टाचार रोकथाम अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है