जिला आबकारी अधिकारी निलंबन से बहाल

936

जिला आबकारी अधिकारी निलंबन से बहाल

भोपाल: राज्य शासन ने आज एक आदेश जारी कर अलीराजपुर के तत्कालीन जिला आबकारी अधिकारी विनय रंगशाही को निलंबन से बहाल कर दिया है l बहाल होने के बाद उन्हें जिला आबकारी अधिकारी जिला विदिशा के पद पर पदस्थ किया गया है। राज्य शासन द्वारा इस संबंध में जारी आदेश में कहा गया है कि उनकी निलंबन अवधि का निराकरण बाद में किया जाएगा।

WhatsApp Image 2022 11 14 at 6.50.14 PM