स्वर्गीय यशवंत घोड़ावत की 11वीं पुण्यतिथि पर जिला पत्रकार संघ का हुआ आयोजन!

पत्रकार संघ को स्वर्गीय घोड़ावतजी द्वारा ही रचा और गढा गया था जो आज वटवृक्ष के रूप में चल रहा हैं: राजेश सोनी 

336

स्वर्गीय यशवंत घोड़ावत की 11वीं पुण्यतिथि पर जिला पत्रकार संघ का हुआ आयोजन!

Jhabua : जिले की पत्रकारिता के वटवृक्ष माने जाने वाले पत्रकार स्वर्गीय यशवंत घोडावत की 11वीं पुण्यतिथि के अवसर जिला पत्रकार संघ झाबुआ का वार्षिक महासम्मेलन ग्राम कुन्दनपुर में आयोजित किया गया। सम्मेलन में धार के वरिष्ठ पत्रकार पंडित छोटू शास्त्री, ख्याति प्राप्त कार्टूनिस्ट इस्माईल लहरी, प्रदेश की वरिष्ठ महिला पत्रकार सुश्री शीतल राय बतौर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। कुंदनपुर पुलिस चौकी प्रभारी दीपक देवरे एवं समाजसेवी निहालचंद पडियार, मदनलाल पांचाल विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित थे। आयोजन का शुभारंभ अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के छायाचित्र का पूजन अर्चन कर दीप-प्रज्ज्वलित कर किया गया। अतिथियों एवं जिले-भर से आए सभी पत्रकारों द्वारा स्वर्गीय घोड़ावत के छायाचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्वांजलि अर्पित की। श्री विष्णु विद्या विहार स्कूल कुंदनपुर की बालिकाओं द्वारा नृत्य-नाटिका के माध्यम से मां सरस्वती की आराधना प्रस्तुत की!

IMG 20250123 WA0061

प्रारम्भ में अतिथियों का पुप्षमालाओं से स्वागत संघ के जिलाध्यक्ष राजेश सोनी, महासचिव अक्षय भट्ट, संरक्षक संजय भटेवरा, हरिशंकर पंवार, विधिक संरक्षक मुकुल सक्सेना, कुन्दनपुर इकाई अध्यक्ष राधेश्याम परिहार, जिला संयोजक गोविन्द सिंह ठाकुर, केशव सिंह ठाकुर, अंतिम सिंह ठाकुर, कृष्णपाल सिंह ठाकुर, जिला पदाधिकारियों एवं जिलेभर की विभिन्न इकाईयों से आए इकाई अध्यक्षों एवं पत्रकार साथियों द्वारा किया गया।

IMG 20250123 WA0063

स्वागत भाषण देते हुए जिला पत्रकार के जिलाध्यक्ष राजेश सोनी ने कहा कि जिला पत्रकार संघ जिले का सबसे पुराना एवं एकमात्र संगठन हैं जिसकी जिलेभर में विभिन्न स्थानों पर 40 इकाईयां हैं। संगठन को स्वर्गीय घोडावतजी द्वारा ही रचा और गढा गया था जो आज वटवृक्ष के रूप में चल रहा हैं। संगठन द्वारा पत्रकारों के हित में कार्य करते हुए वर्ष भर में विभिन्न आयोजनों के माध्यम से विभिन्न गतिविधियां संचालित की जाती हैं। साथ ही विभिन्न स्तर पर सम्मान भी किए जाते हैं।

 

संघ के संरक्षक संजय भटेवरा ने आयोजन की अवधारणा के बारे में अवगत कराते हुए संगठन द्वारा विभिन्न स्तरों पर पत्रकारों को प्रतिवर्ष प्रदान किए जाने वाले सम्मान एवं पुरूस्कारों के बारे में बताया। साथ ही मेघावी विद्यार्थियों, समाजसेवी एवं अन्य विधाओं से भी संगठन द्वारा सम्मानित किए जाने के बारे में बताया। भटेवरा ने बताया कि घोड़ावतजी के आदर्श हमारे लिए प्रेरणास्त्रोत हैं।

संघ के महासचिव अक्षय भट्ट ने कहा कि जिला पत्रकार संघ को स्व.घोडावत ने ही बनाया था।जिला पत्रकार संघ प्रतिवर्ष उनकी पुण्यतिथि अवसर पर श्रद्वांजलि सभा एवं पत्रकार महासम्मेलन का आयोजन करता हैं। संगठन क्वान्टिटी पर नहीं क्वालिटी पर विश्वास रखता हैं।

 

अपने उद्बोधन में प्रसिद्ध कार्टूनिस्ट इस्माईल लहरी ने कहा कि ग्रामीण पत्रकारों के सामने समाचार लेखन के मामले में अलग तरह की चुनौतियां होती है, उन्हें किसी के विरूद्ध समाचार छापने के लिए अत्यधिक साहस जुटाना पड़ता है, क्योंकि उससे उनका प्रतिदिन सामना होता हैं।

 

वूमन प्रेस क्लब की प्रदेशाध्यक्ष सुश्री शीतल रॉय ने कहा कि पत्रकारों पर लिफाफा संस्कृति का आरोप लगाने वाले ये भूल जाते हैं कि पत्रकार किन मुश्किल परिस्थितियों में काम करता हैं। ये समझ से परे हैं कि पत्रकारों को कौन लिफाफे देता हैं।

 

धार जिला पत्रकार संघ जिलाध्यक्ष एवं वरिष्ठ पत्रकार पंडित छोटू शास्त्री ने कहा कि ग्रामीण पत्रकारिता एक मिशन हैं जिसे गांव कस्बों के पत्रकार जिम्मेदारी से आगे बढ़ा रहें हैं।

 

इनका हुआ सम्मान!

आयोजन में प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी पत्रकारों को सम्मान एवं पुरूस्कार प्रदान किए गए, जिसमें सर्वकालिक संघर्ष शील पत्रकारिता सम्मान मरणोपरांत स्वर्गीय सुन्दरलाल जैन कालीदेवी को दिया गया जिसे उनकी धर्मपत्नी एवं सुपुत्र प्रफुल जैन द्वारा सपरिवार उपस्थित होकर ग्रहण किया गया।

 

आजीवन प्रखर पत्रकारिता सम्मान, पिटोल के वरिष्ठ पत्रकार भूपेन्द्र नायक को एवं उदयमान पत्रकारिता पुरूस्कार, रायपुरिया के राजेश राठौड को प्रदान किया गया। इस वर्ष से पेटलावद के वरिष्ठ पत्रकार स्वर्गीय महेशचन्द्र जानी की स्मृति में सर्वकालिक सक्रिय पत्रकार पुरूस्कार भी जिला पत्रकार संघ की और से आरंभ किया गया जो कि पेटलावद के पत्रकार गोपाल राठौड को प्रदान किया गया। इस अवसर पर कुन्दनपुर क्षेत्र के मेधावी छात्र छात्राओं का प्रशस्ति पत्र एवं नगद राशि के माध्यम से पुरूस्कृत किया गया। समाजसेवा में अग्रणी रहने वाले कुन्दनपुर के मनोज ठाकुर, शिक्षा क्षेत्र में श्रेष्ठ कार्य करने वाले श्री विष्णु विद्या विहार स्कूल कुन्दनपुर के संचालक दीपक राठौड एवं शिक्षा एवं समाजसेवा में उल्लेखनीय कार्य करने वाली शिक्षिका कविता तिवारी का भी सम्मान किया गया। सभा का संचालन संघ के संरक्षक हरिशंकर पंवार ने एवं आभार कुन्दनपुर इकाई अध्यक्ष राधेश्याम परिहार ने माना!