जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उज्जैन को मिला ISO प्रमाणीकरण
उज्जैन से सुदर्शन सोनी की रिपोर्ट
उज्जैन । ISO संस्था भोपाल के अधिकारी योगेन्द्र द्विवेदी ने जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उज्जैन के अध्यक्ष एवं प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश आर.के. वाणी को ISO प्रमाण-पत्र प्रदान कर बताया कि आईएसओ एक अंतर्राष्ट्रीय मानकस्तरीय प्रमाण-पत्र है, जो कि सरकार की विभिन्न हितकारी संस्थाओं के परिसरों को बेहतर रख रखाव एवं बेहतर प्रबंधन के लिए प्रदान किया जाता है। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उज्जैन के कार्यालय परिसर में सेवा गतिविधियों का मानक निरीक्षण दिल्ली की टीम द्वारा किया गया था । ISO के मानकों के अनुसार व्यवस्थित एवं सुनिश्चित होने से सोमवार को गुणवत्ता प्रबंधन प्रणाली 140012015 से जिला विधिक सहायता प्राधिकरण के उज्जैन केंद्र को प्रमाणित किया गया है। ISO अवार्ड समारोह में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश आर.के. वाणी ने हर्ष व्यक्त किया कि आईएसओ के अंतर्राष्ट्रीय मानक मापदण्ड को पूर्ण कर अवार्ड प्राप्त करने वाला प्रदेश का प्रथम जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उज्जैन का बना है। उक्त उपलब्धि हासिल करने में विधिक सेवा संस्थान के अधिकारियो, कर्मचारियों, पैनल लॉयर्स एवं पैरालीगल वॉलंटियर्स का पूर्ण योगदान रहा है। सभी ने मिलकर उज्जैन के जिला विधिक सेवा प्राधिकरण संस्था को उत्कृष्टता के मापदण्डों पर सफलता अर्जित करने के लिए भरपूर एवं प्रशंसनीय कार्य किये है और समाज के जरूरतमंद एवं अंतिम पंक्ति के व्यक्ति को विधिक सेवा प्राधिकरण एवं शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने में अपना अमूल्य योगदान दिया जिसके कारण आज विधिक सेवा प्राधिकरण का नाम आम व्यक्तियों तक पहुंच पाया है।
प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण आर. के. वाणी की अध्यक्षता में ISO अवार्ड समारोह कार्यक्रम का आयोजन सचिव एवं जिला न्यायाधीश अरविंद जैन, जिला विधिक सहायता अधिकारी चन्द्रेश मण्डलोई, आईएसओ संस्था के अधिकारी योगेन्द्र द्विवेदी, पैरालीगल वॉलंटियर्स एवं विधि छात्रगण की उपस्थिति में एडीआर सेंटर भवन के सभागृह में संपन्न हुआ।
जिला न्यायाधीश एवं सचिव अरविंद कुमार जैन एवं जिला विधिक सहायता अधिकारी चन्द्रेश मण्डलोई ने जानकारी देते हुए बताया कि इस संपूर्ण वर्ष मे प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री वाणी के निर्देशन में विधिक सेवा प्राधिकरण के द्वारा किये गये उत्कृष्ट कार्यों एवं कार्यालयीन प्रबंधन तथा रख-रखाव की गुणवत्ता, स्वच्छता तथा निःशुल्क विधिक सेवाए मीडिएशन प्रीमिडिएशन एवं लोक अदालतों के मापदंडो को पूर्ण करने के फलस्वरूप जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उज्जैन को अंतर्राष्ट्रीय मानकस्तरीय प्रमाणीकरण प्राप्त हुआ है।