कैंसर स्पेशलिस्ट, न्यूरो सर्जन, नेफ्रोलॉजी विशेषज्ञ, पथरी और किडनी जैसी जटिल बीमारियों के बारे में चिकित्सा सुविधा उपलब्ध होगी
रतलाम से रमेश सोनी की रिपोर्ट
रतलाम. रतलाम जिले के मरीजों के लिए खुशखबरी है मेडिकल कॉलेज में जिला स्तरीय मेडिकल शिविर आयोजित किया जा रहा है जिसमें गुजरात और मध्यप्रदेश के सर्जन और डॉक्टर अपनी सेवाएं प्रदान करेंगे।
आयोजित होने वाले स्वास्थ्य मेले की तैयारियों के संबंध में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती जमुना भिड़े ने मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण कर वहां की व्यवस्थाओं का निरिक्षण करते हुए जिला स्तरीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
बता दें कि रतलाम जिले में 25 मई बुधवार और 26 मई गुरुवार को जिला स्तरीय स्वास्थ्य मेले का आयोजन मेडिकल कॉलेज में सुबह 10 बजे से किया जाएगा।
जिला स्तरीय स्वास्थ शिविर में सुपर स्पेशलिटी सेवाओं के रूप में वड़ोदरा के डॉक्टर मिलेश नागर न्यूरो सर्जन 25 मई को उपस्थित रहेंगे।
कैंसर हॉस्पिटल इंदौर के कैंसर विशेषज्ञ डॉ रमेश आर्य कैंसर संबंधी मरीजों के लिए दिनांक 25 मई को चिकित्सा एवं परामर्श सेवाएं प्रदान करेंगे।
इंदौर के डॉ रितेश बनोडे नेफ्रोलॉजी विशेषज्ञ सुपर स्पेशलिस्ट सेवाओं के अंतर्गत पथरी एवं किडनी रोग के मरीजों को 25 मई को चिकित्सा एवं परामर्श सेवाएं प्रदान करेंगे।
26 मई को वड़ोदरा के डॉ गौरव नाहर यूरो सर्जन प्रोस्टेट एवं किडनी स्पेशलिस्ट उपस्थित होकर निशुल्क चिकित्सा एवं परामर्श सेवाएं देंगे।
25 मई को रतलाम जिले के कार्डियोलॉजिस्ट डॉक्टर सिद्धार्थ सूभेदार हृदय रोग चिकित्सक के रूप में सेवाएं प्रदान करेंगे।
आयोजित स्वास्थ्य शिविर में ह्रदय रोग, किडनी रोग, कैंसर रोग, डायबिटीज, दंत रोग, चर्म रोग, प्रसूति एवं स्त्री रोग तथा गर्भवती माताओं के लिए विशेष सेवाएं, नाक कान गला रोग, हड्डी रोग, पेट एवं सर्जरी रोग संबंधी सेवाएं नेत्र रोग, 0 से 18 वर्ष की आयु समूह के बच्चों में जन्मजात विकृतियां एवं शिशु एवं बाल रोग, आयुष विभाग संबंधी समस्त प्रकार की चिकित्सा सेवाएं प्रदान की जाएगी।
शिविर का शुभारंभ जिले के जनप्रतिनिधि करेंगे।
जिला स्तर शिविर के दौरान खासकर गंभीर मरीजों की जांच एवं उपचार पर फोकस किया जाएगा एवं चिकित्सा सेवाएं प्रदान की जाएगी।
इसके साथ साथ पात्र हितग्राहियों के आयुष्मान कार्ड एवं डिजिटल हेल्थ आईडी कार्ड बनाने के संबंध में सेवाएं भी स्वास्थ्य मेले में प्रदान की जाएंगी।
क्या कहते हैं सीएमएचओ
सीएमएचओ डॉ प्रभाकर ननावरे ने बताया कि आयोजित होने वाले स्वास्थ्य मेले के संबंध में सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। अधिक से अधिक हितग्राही स्वास्थ्य मेले में आकर स्वास्थ्य लाभ प्राप्त कर सकते हैं।
सीएमएचओ कहते हैं कि आयोजित होने वाले स्वास्थ्य शिविर में 25 मई को रतलाम शहर रतलाम ग्रामीण एवं आलोट विकासखंड में आयोजित विकासखंड स्तरीय शिविरों में चेन्नई एवं रेफर किए गए मरीजों की जांच उपचार किया जाएगा जबकि 26 मई गुरुवार को सैलाना बाजना पिपलोदा एवं जावरा क्षेत्र के रेफर होकर आने वाले मरीजों को जांच उपचार सेवाएं प्रदान की जाएगी।
उल्लेखनीय हैं कि विकासखंड स्तरीय शिविरों में लगभग 3 हजार मरीजों को जिला स्तरीय शिविर के लिए रेफर किया गया था।इन सभी मरीजों को आवश्यक चिकित्सा सेवाएं स्वास्थ्य मेले में प्रदान की जाएगी।
यह थे उपस्थित
मेडिकल कॉलेज में तैयारियों के निरीक्षण के समय मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ जितेंद्र गुप्ता, सीएमएचओ डॉ ननावरे, डॉ राजेश मंडलोई, डॉ.सत्येंद्र राजावत डीपीएम डॉक्टर अजहर अली बीई ई श्रीमती इशरत जहां सैयद, शरद शुक्ला, संजय उपाध्याय, रईस अहमद, शाहरुख खान, लोकेश वैष्णव, जितेंद्र वाघेला आदि उपस्थित थे।