जिला स्तरीय स्वरोजगार दिवस: शहडोल में मुख्य समारोह कल, CM शिवराज होंगे मुख्य अतिथि

409
CM Shivraj Singh

इंदौर: मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के मुख्य आतिथ्य में 25 फरवरी को शहडोल में राज्य स्तरीय स्वरोजगार दिवस का मुख्य समारोह आयोजित किया जा रहा है।

इसी तारतम्य में इंदौर में भी जिला स्तरीय स्वरोजगार दिवस पर ग्रामीण हाट बाजार, साउथ तुकोगंज, इंदौर में 25 फरवरी शुक्रवार को सुबह 11 बजे से अपरान्ह 03 बजे तक एक समारोह आयोजित किया गया है।

इस स्वरोजगार दिवस समारोह में मध्यप्रदेश शासन द्वारा शिक्षित बेरोजगारों को स्वरोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से प्रारंभ की गई मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना के संबंध में जानकारी दी जायेगी।

प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम तथा मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना के अंतर्गत स्वीकृत प्रकरणों में स्वीकृति पत्र एवं वितरण पत्र संबंधित हितग्राहियों को प्रदान किये जायेंगे।

शासन की इस नई योजना के अंतर्गत व्यवसाय क्षेत्र में सुपर मार्केट, बीज भण्डार, सेनेटरी मेडिकल शॉप, कम्प्यूटर शॉप, पूजन सामग्री, रेडीमेड गारमेंट की काफी संभावना है।

इसी प्रकार सेवा क्षेत्र में फोटोकापी, कोरियर, रेस्टोरेंट सभी प्रकार के व्यवसायिक गैर व्यवसायिक वाहन, जिम्नेशियम, आटो सर्विस सेंटर इत्यादि गतिविधियों हेतु ऋण सुविधा प्राप्त हो सकेगी।

इस योजना में 18 से 40 वर्ष आयु वर्ग के 12 वी पास शिक्षित बेरोजगार आवेदक पात्र होंगे। व्यवसाय एवं सेवा क्षेत्र में एक लाख से 25 लाख तथा विनिर्माण उद्योग स्थापित करने हेतु एक लाख से 50 लाख का ऋण उपलब्ध कराया जाना इस योजना के प्रावधान है।