जिले के थाना प्रभारियों सहित अन्य अधिकारी हुए इधर उधर

936
New Posting Of Tehsildar's

जिले के थाना प्रभारियों सहित अन्य अधिकारी हुए इधर उधर

 *रतलाम से रमेश सोनी की रिपोर्ट* 

एसपी अभिषेक तिवारी के निर्देश पर थाना प्रभारियों व अन्य अधिकारियों को स्थानांतरण किया गया।

दिए गएनिर्देश के अनुसार

निरीक्षक रामसिंह भाबोर रक्षित केंद्र रतलाम से थाना प्रभारी बाजना,निरीक्षक रेवल सिंह बरडे को थाना प्रभारी बजना से रक्षित केंद्र रतलाम,निरीक्षक कारूलाल पटेल थाना प्रभारी बरखेड़ा से रक्षित केंद्र रतलाम, कार्य.निरीक्षक पिंकी आकाश थाना प्रभारी शिवगढ़ से थाना प्रभारी महिला थाना,कार्यवाहक निरी. नारायण सिंह थाना प्रभारी महिला थाना से रक्षित केंद्र रतलाम,कार्यवाहक निरीक्षक देवीलाल दसोरिया रक्षित केंद्र से थाना प्रभारी यातायात,कार्यवाहक निरीक्षक ओमप्रकाश चोंगड थाना प्रभारी औद्योगिक क्षेत्र रतलाम से थाना प्रभारी बिलपांक,कार्यवाहक निरीक्षक अय्यूब खान रक्षित केंद्र रतलाम से थाना प्रभारी आईए रतलाम,उप निरी विष्णु वास्कले को थाना आलोट से थाना प्रभारी बरखेड़ा,उप निरी अमित शर्मा चौकी प्रभारी हाट रोड से थाना प्रभारी शिवगढ़, उप निरीक्षक सत्येंद्र रघुवंशी जिला विशेष शाखा रतलाम से चौकी प्रभारी हॉट रोड़,उप निरी जितेंद्र सिंह कनेश थाना शिवगढ़ से थाना डी डी नगर, उप निरी जोरावर सिंह थाना आई ए रतलाम से थाना आलोट,उप निरीक्षक दिनेश सिंह राठौर को थाना दीनदयाल नगर से चौकी प्रभारी सरसी, उपनिरी दुलेसिंह डामोर चौकी प्रभारी सरसी से थाना आई ए रतलाम,उपनिरि शांतिलाल चौहान रक्षित केंद्र से थाना डीडी नगर,उपनिरीक्षक मुकेश सस्तिया थाना स्टेशन रोड से चौकी प्रभारी सालाखेड़ी,कार्य. उप निरी.मुकेश यादव को चौकी प्रभारी सालाखेड़ी से थाना स्टेशन रोड किया गया हैं।