जिला पुलिस की कॉम्बिंग गश्त में अपराधियों की धरपकड़, 275 अपराधियों को पकड़ा – विभिन्न मामलों में कार्यवाही

155

जिला पुलिस की कॉम्बिंग गश्त में अपराधियों की धरपकड़, 275 अपराधियों को पकड़ा – विभिन्न मामलों में कार्यवाही

मंदसौर से डॉ घनश्याम बटवाल की रिपोर्ट

मंदसौर । फ़रवरी माह समाप्ति पर जिला पुलिस बल ने 28 फ़रवरी शुक्रवार की दरम्यांनी रात्रि जिले के सभी थाना एवं चौकी क्षेत्रों में अपराधियों के विरूद्ध मंदसौर पुलिस द्वारा की गई सर्जिकल स्ट्राईक, कुल 275 वारंटियों को धरदबोचा, जिनमें 172 स्थाधयी वारंटी एवं 96 गिरफ्तारी वारंटियों को कॉम्बिंग गश्त के दौरान मंदसौर पुलिस द्वारा धरदबोचा गया।

कॉम्बिंग गश्त के दौरान मंदसौर पुलिस द्वारा 138 एनआई एक्ट के 46 वारंट, वि़द्युत अधिनियम के 91 वारंट एवं 35 अन्य अपराधों के वारंट भी तामिल करवाये गये,

IMG 20250301 WA0087

पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक आनंद के नेतृत्व में जिले के समस्त राजपत्रित/अराजपत्रित अधिकारियों द्वारा की गई कॉम्बिंग गश्त, पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक आनंद द्वारा थाना दलौदा में आकस्मिक निरीक्षण कर थाने के रिकॉर्ड रजिस्टजर चेक करते उपस्थित कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुये की गई कॉम्बिंग गश्त की सतत मॉनीटरिंग। कॉम्बिंग गश्त के दौरान मंदसौर पुलिस के द्वारा हिस्ट्री शीटर/बदमाशों की चेकिंग करते कुल 73 निगरानी बदमाशों को चेक किया एवं 73 गुंडा/बदमाशों, 02 माफीबंद बदमाशों को चेक करते कुल 146 निगरानी/गुंडा बदमाशों की चैकिंग की गई। कॉम्बिंग गश्त के दौरान मंदसौर पुलिस के द्वारा अवैध शराब के कुल 25 प्रकरणों में 25 आरोपियों को गिरफ्तार कर आरोपियों के कब्जें से कुल 114.9 बल्क लीटर कुल कीमती 42736 रू की अवैध शराब जप्त की गई।

IMG 20250301 WA0086

पुलिस कंट्रोल रूम से शनिवार को प्रदान की गई जानकारी के मुताबिक कॉम्बिंग गश्त के दौरान जिले के समस्त राजपत्रित अधिकारियों समेत समस्त थानों की 50 गश्त पार्टियों में कुल 500 से अधिक पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों के द्वारा गश्त की कार्यवाही को अंजाम दिया गया।

पुलिस अधीक्षक अभिषेक आनंद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गौतमसिंह सोलंकी ,हेमलता कुरील नगर पुलिस अधीक्षक सतनाम सिंह , नरेंद्र सिंह सोलंकी सहित वरिष्ठ अधिकारियों ने सतत मोनिटरिंग की और पुलिस बल को धरपकड़ के आवश्यक निर्देश दिये