District-Wanted Accused Arrested : जिलाबदर अवधि का उल्लंघन कर शहर में घुमते हुए आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार!

757

District-Wanted Accused Arrested : जिलाबदर अवधि का उल्लंघन कर शहर में घुमते हुए आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार!

 

Ratlam : शहर के कालिका माता क्षेत्र में शुक्रवार को 1 जिलाबदर आरोपी को पकड़ने में स्टेशन रोड़ पुलिस को सफलता मिली हैं। थाना स्टेशन रोड़ पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि जिलाबदर आरोपी यूनुस (45) उर्फ इन्ना पिता इकबाल हुसैन अब्बासी निवासी मोचीपुरा, कालिका माता मंदिर के पास खड़ा हैं। सूचना पर स्टेशन रोड थाना प्रभारी स्वराज डाबी, उप-निरीक्षक जितेन्द्र कनेश तथा टीम ने आरोपी को गिरफ्तार कर अपराध क्रमांक 538/2025 धारा 14/15 मध्यप्रदेश राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 का पंजीबद्ध किया गया। आरोपी को पकड़ने में स्टेशन रोड़ थाना प्रभारी स्वराज डाबी, जितेन्द्र कनेश, मुकेश चौहान, धीरेन्द्र गोखले की भूमिका रहीं!