झाबुआ जिले में चल रहे निर्माण कार्यों में गड़बड़झाला
झाबुआ से कमलेश नाहर की रिपोर्ट
झाबुआ: जिले के रामा ब्लॉक के वीडी बड़ी गांव में बन रहे बैराज को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं ।निर्माण की गुणवत्ता ठीक नहीं होने और जरूरी प्रक्रिया पूरी नहीं करने का आरोप भाजपा जिला अध्यक्ष भानु भूरिया, कांग्रेस के जिला पंचायत सदस्य विजय भाभर, जयस जिलाध्यक्ष विजय डामोर ने बैराज का निरीक्षण करने के बाद लगाएं। तीनों नेताओ ने निर्माण की गुणवत्ता व सामग्री को लेकर भी आरोप लगाए हैं। नेताओं ने निर्माण में तकनीकी त्रुटियां भी बताई है ।निर्माण कर रहे ठेकेदार को यहां बुलवाया गया ।इंदौर से अफसरों को भी बुलाया गया था लेकिन वह नहीं आए ।नेताओं का आरोप है कि बिना ड्राइंग अप्रूवल के काम किया जा रहा है। इसे लेकर ठेकेदार का कहना है ड्राइंग में कुछ बदलाव है ।जो काम जरूरी है वह पहले शुरू किया है काम समय पर पूरा करना है।
भानु ने सोशल मीडिया पर डाली पोस्ट
भाजपा जिलाध्यक्ष भानु भुरिया ने सोशल मीडिया पर पोस्ट डाली।इसमे उन्होंने लिखा कि आज मेरे द्वारा जल संसाधन विभाग झाबुआ द्वारा जनपद पंचायत रामा के ग्राम हिडीबड़ी में स्वीकृत हिड़ी बड़ी बैराज(बांध)का आकस्मिक निरीक्षण किया गया ।जिसमें मेरे साथ भाजपा पारा मण्डल अध्यक्ष सज्जन सिंह अमलियार भी साथ मौजूद रहे।उक्त निर्माण कार्य का
टेंडर 585 लाख रुपये का है।ठेका धार के RR अग्रवाल फर्म को 414 लाख में 10-अगस्त-2022 को करार कर दिया गया था।
अभी तक 11 माह हो चुके किन्तु ठेकेदार और विभाग ने आज दिनांक तक इस बेराज के ड्रॉइंग/डिजाइन अप्रूव नहीं किए। लीपापोती के लिए बिना ड्राईंग/डिजाइन अप्रूव किए ही बैराज की बॉडी वाल का निर्माण कार्य प्रारम्भ कर दिया है, जो कि सर्वथा अनुचित है।,इस प्रकार का कृत्य करना किसी बड़े भ्र्ष्टाचार को छुपाने के लिए ही किया जा रहा है ऐसा प्रतीत होता है।मौके पर साइट की पोजिशन देखने बाद पता चलता है कि इसमें जल भराव भी बहुत कम होने की संभावना लगती हैं। जो निर्माण कार्य किया जा रहा है वो भी बहुत घटिया क़्वालिटी का दिख रहा है, रेत में बहुत ज्यादा मिट्टी पाई गई है।
काम रोकने की करी मांग-
हम जिले में जल संसाधन विभाग और ठेकेदारों के मध्य मिलकर किए जा रहे घटिया निर्माण औऱ भ्रष्टाचार को किसी भी कीमत पर नही होने देंगें, हम जिला कलेक्टर झाबुआ और मुख्य अभियंता (CE) नर्मदा ताप्ती कच्छार इंदौर से इस कार्य की तमाम तकनीकी मापदंडों की उच्च स्तरीय जांच(DGPS सर्वे) होने तक रोकने का अनुरोध करते हैं-भानु भुरिया भाजपा जिलाध्यक्ष