संभागायुक्त डॉ. सुदाम खाड़े ने नवनिर्मित सेंट्रल लाइब्रेरी का निरीक्षण किया

40

संभागायुक्त डॉ. सुदाम खाड़े ने नवनिर्मित सेंट्रल लाइब्रेरी का निरीक्षण किया

▪️कमलेश नाहर

JHABUA: संभागायुक्त डॉ. सुदाम खाड़े ने बुधवार देर शाम जिला मुख्यालय स्थित नवनिर्मित सेंट्रल लाइब्रेरी का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने लाइब्रेरी की आकर्षक बनावट, सुव्यवस्थित संरचना एवं उपलब्ध आधुनिक सुविधाओं का अवलोकन किया।

संभागायुक्त डॉ. खाड़े ने लाइब्रेरी के निर्माण एवं व्यवस्थापन हेतु कलेक्टर नेहा मीना द्वारा किए गए प्रयासों की सराहना की। साथ ही उन्होंने लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन यंत्री द्वारा डिजाइन एवं निर्माण कार्य में की गई गुणवत्ता पूर्ण कार्यप्रणाली की भी प्रशंसा की।

IMG 20260128 WA0200

निरीक्षण के दौरान संभागायुक्त डॉ. खाड़े ने लाइब्रेरी के सुचारु संचालन को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि लाइब्रेरी का संचालन निर्धारित समय-सारणी के अनुसार किया जाए, जिससे विद्यार्थियों, प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवाओं एवं आम नागरिकों को अधिकतम लाभ मिल सके। उन्होंने यह भी सुझाव दिया कि लाइब्रेरी परिसर में ही आवश्यक रूप से विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की कोचिंग का संचालन किया जाए, ताकि जिले के युवाओं को बेहतर मार्गदर्शन एवं अध्ययन की सुविधा एक ही स्थान पर उपलब्ध हो सके।

IMG 20260128 WA0199

इसके अतिरिक्त उन्होंने प्रथम तल पर दिव्यांगजनों के सुगमता से न पहुँच पाने की स्थिति को दृष्टिगत रखते हुए दिव्यांगजनों हेतु ग्राउंड फ्लोर पर ही आवश्यक अध्ययन एवं पठन-पाठन संबंधी व्यवस्थाएं सुनिश्चित किए जाने का सुझाव दिया।

IMG 20260128 WA0201

इस दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत जितेन्द्रसिंह चौहान, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पेटलावद तनुश्री मीणा, सहायक कलेक्टर आशीष कुमार, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व झाबुआ भास्कर गाचले, सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग सुप्रिया बिसेन एवं अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।