

Divisional Commissioners are Retiring: अप्रैल, जून और जुलाई में 3 संभागीय कमिश्नर रिटायर होंगे, यहां 2009 बैच के IAS पदस्थ किए जाएंगे!
‘मीडियावाला’ के स्टेट हेड विक्रम सेन की खास रिपोर्ट
Bhopal : मध्य प्रदेश में इस माह सहित अगले 3 महीनों यानी अप्रैल, जून और जुलाई में 3 संभागीय कमिश्नर रिटायर हो रहे हैं। माना जा रहा है कि इन तीनों स्थानों पर 2009 बैच के IAS अधिकारियों को कमिश्नर बनाया जाएगा।
प्रदेश सरकार जल्द ही नए मैदानी अधिकारियों की पदस्थापना करने जा रही है। इसमें कुछ संभाग आयुक्तों (कमिश्नर) को भी बदला जाएगा। अगले तीन महीने के भीतर 3 आयुक्त सेवानिवृत्त होंगे, जिनमें जबलपुर संभाग आयुक्त अभय वर्मा इसी महीने सेवानिवृत्त हो रहे हैं। ऐसे में सरकार इस महीने के आखिरी में वहां नया आयुक्त पदस्थ कर सकती है। जून में सागर संभाग के कमिश्नर वीरेंद्र सिंह रावत और जुलाई में उज्जैन संभाग के कमिश्नर संजय गुप्ता रिटायर होंगे।
प्रदेश में 10 संभागों में से 9 संभागों में आयुक्त पदस्थ हैं। इनमें 2008 बैच के प्रमोटी आईएएस अधिकारी मनोज खत्री ग्वालियर संभाग के कमिश्नर है।उनके पास चंबल संभाग का अतिरिक्त प्रभार है। बताया गया है कि अब जो तबादला सूची निकलेगी उसमें चंबल संभाग का भी कमिश्नर अलग से पदस्थ किया जाएगा।
यह बता दे की सीधी भर्ती के आईएएस अधिकारी कमिश्नर बनने में कतई रुचि नहीं रखते हैं। वे विभाग प्रमुख या किसी कारपोरेशन के MD बनने के इच्छुक रहते हैं। इसलिए यह देखा जा रहा है कि अब सीधी भर्ती के बजाय प्रमोटी अधिकारियों को कमिश्नर बनाया जाता रहा है।
लेकिन, सरकार अब सीधी भर्ती के आईएएस अधिकारियों को कमिश्नर बनाने पर गंभीरता से विचार कर रही है। ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि जो तीन कमिश्नर रिटायर हो रहे हैं क्या सरकार वहां पर सीधी भर्ती के कमिश्नर को पोस्ट करेगी या यहां पर भी प्रमोटी अधिकारी ही पदस्थ होंगे। प्रदेश में 9 संभागीय आयुक्तों में से 3 अधिकारी सीधी भर्ती के जबकि 6 अधिकारी प्रमोटी आईएएस हैं।
2009 बैच के बनेंगे आयुक्त
निकट भविष्य में होने वाले प्रशासनिक फेरबदल में 2009 बैच के आईएएस संभाग आयुक्त बनाए जाएंगे जिनमें सीधी भर्ती के अजय गुप्ता, प्रियंका दास, अविनाश लवानिया, सूफिया फारुखी, अभिषेक सिंह, टी. इलैया राजा, प्रीति मैथिल, अमित तोमर, श्रीकांत बनोठ के नाम हैं। इस बैच के प्रमोटी आईएएस अधिकारियों में अनुभा श्रीवास्तव, वंदना वैद्य, सतेन्द्र सिंह और मनीष सिंह में से कोई भी संभाग आयुक्त बनाए जा सकते हैं।