आंचलिक पत्रकार संघ का संभागीय सम्मेलन हुआ आयोजित
Ratlam : प्रजातंत्र के सजग प्रहरी पत्रकार ही हैं जो समाज को आईना दिखाते हैं। जब घर से बाहर कोई नहीं निकलता है तब पत्रकार अपने राष्ट्रधर्म एवं सर्वधर्म का निर्वहन करते हुए परिवार को छोड़कर स्वयं हर स्थान पर उपस्थित होते हैं तथा समाज को आईना दिखाते हैं। देश के उत्थान में पत्रकार की महत्वपूर्ण भूमिका है। बिना किसी स्वार्थ के अगर कोई जनता के लिए कुछ करता है तो वह पत्रकार ही है, भारत को विश्व गुरु बनाने में पत्रकारों की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।
समाज में व्याप्त बुराइयां चाहे किसी भी क्षेत्र में हो उसको अपने समाचारपत्र में या अपने चैनल पोर्टल पर रिलीज और प्रकाशित करता है और इसीलिए वह हमेशा अलर्ट भी रहता है। पत्रकार के सामने कब कौन सी बड़ी खबर आ जाए यह उन्हें पता नहीं रहता है इसलिए पत्रकार को अपनी आंख कान और ज्ञान चक्षुओं को अन्य लोगों की बजाय हमेशा ज्यादा खुली रखना होता है, यह बात के. के. सिंह कालूखेड़ा एवं भरतदास बैरागी ने समारोह को संबोधित करते हुए कही वह आंचलिक पत्रकार संघ के संभागीय सम्मेलन में विशिष्ट अतिथि और मुख्य अतिथि की आसंदी से बोल रहे थे।
कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण दीप प्रज्ज्वलित एवं माला पहनाकर किया। बता दें कि आंचलिक पत्रकार संघ का यह संभागीय सम्मेलन प्रदेशाध्यक्ष रमेश टाक के नेतृत्व एवं संभाग अध्यक्ष अभय सुराणा के मार्गदर्शन में संघ की रतलाम इकाई द्वारा नगर के करनावट एवेन्यू पर आयोजित हुआ।
इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष रमेश टाक ने अपने उद्बोधन में आंचलिक पत्रकार संघ की स्थापना से लेकर स्वर्णिम उपलब्धियों के बारे में बताया तथा संगठन का महत्व क्या होता है इस पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए कहा कि पत्रकारिता हमें जिम्मेदारी के साथ करनी चाहिए अगर जिम्मेदारी के साथ हम अपना दायित्व नहीं निभाएंगे तो गलतफहमियां हो सकती हैं। पत्रकारिता और लोकतंत्र एक साथ चलते हैं पत्रकारिता से ही लोकतंत्र जिंदा है हमें बिना किसी भेदभाव के अपना कार्य करना चाहिए।
इस अवसर पर संभागीय अध्यक्ष अभय सुराणा ने स्वागत भाषण के साथ उद्बोधन कहा देते हुए कहा कि निष्पक्ष निर्भीक और निरंतर कार्य और लोकतंत्र के चौथे स्तंभ बन स्वतंत्रता के अधिकार का आधार बनने वाले पत्रकार की बड़ी जिम्मेदारी होती है। पत्रकारिता में हम लोकप्रियता बटोरने नहीं आते हैं। हमारा काम है सत्य को तलाशना और उसे आम जनता के समक्ष रखना, साथ ही संबंधित को समस्याओं को निराकरण के लिए दबाव डालना। कार्यक्रम को पर्यावरणविद खुशाल सिंह पुरोहित ने भी संबोधित किया।
कार्यक्रम के द्वितीय सत्र में सुप्रसिद्ध राष्ट्रीय कवि डॉक्टर प्रकाश उपाध्याय ने अपनी राष्ट्रभक्ति, पत्रकारिता पर एवं श्रृंगार रस आदि पर कविता सुनाकर सदन को एक नई ऊर्जा प्रदान की। इस अवसर पर समाजसेवी सुशील कोचट्टा ने भी समारोह को संबोधित किया। कार्यक्रम में उपस्थित पत्रकारों को लकी ड्रा के माध्यम से वरिष्ठ पत्रकार अभय श्रीमाल द्वारा चांदी के सिक्के भी प्रदान किए। प्रारंभ में अतिथियों का स्वागत जिलाध्यक्ष संजय चौधरी, ब्लॉक अध्यक्ष राजकुमार हरण, सचिव अफसर खान, नाहरू भाई, बंशीलाल पोरवाल, मोइन खान, जे डी बैरागी सहित अनेक पत्रकारों ने किया। सभी अतिथियों को शाल श्रीफल तथा अभिनंदन पत्र भेंटकर स्मृति चिन्ह प्रदान किए गए। इस अवसर पर उपस्थित महिला पत्रकारों को भी सम्मानित किया गया।
इनकी रही उपस्थिति
प्रदेश उपाध्यक्ष रमेश पाठक, रमेश गोयल, संभाग उपाध्यक्ष रमेश गौड़, इसरार कुरेशी, कोषाध्यक्ष अभय श्रीमाल, रमेश श्रीमाल, नरेंद्र टाक, पंकज बैरागी, हरीश चौहान, प्रदीप बाफना, रमेश वैरागी, राजेश सकलेचा, राजेश सकलेचा,अब्दुल वाहिद रईस, गायत्री प्रसाद शर्मा, तुलसीराम राठौर, विनोद गुप्ता, हरीश चौहान, नन्दकिशौर दडिंग, मनोज जैन, शैलेन्द्र कोठारी, मोनू भरावा, रितेश भरावा के साथ ही शाजापुर रिंगनोद, गोंदीधर्मसी, चित्तौड़गढ़, मन्दसौर, रोजाना, प्रीतम नगर, बड़ौदा, नामली, ढोढर, सुवासरा, मेवासा, धामनोद, बड़नगर नेतावली, खेड़ाखेड़ी, मांडवी, भाटपचलाना, उज्जैन, नागदा, सरसी, उन्हेल, महिदपुर, ढोढर, शिवगढ़, झारड़ा, पेटलावद, हाटपिपलिया, बड़ावदा, मंदसौर, नोगांवा, नाहरगढ़, आलोट, ताल आदि कई क्षेत्रों से सैकड़ों की संख्या में पत्रकारगण उपस्थित थे।सभी पत्रकारों को स्मृतिचिन्ह प्रदान किए गए।
संचालन तथा आभार
कार्यक्रम का संचालन राजकुमार हरण एवं प्रकाश बारोड़ तथा आभार संजय चौधरी ने माना।